वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले में बीते 20 दिनों से लोगों में दहशत फैलाने वाली डकैती की घटनाओं का पुलिस ने आखिरकार सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने एक 9 सदस्यीय खतरनाक डकैत गिरोह को गिरफ्तार किया है जो हथियार के बल पर घरों में घुसकर लूटपाट करता था। गिरफ्तार किए गए अपराधी नालंदा, पटना और गया जिलों के रहने वाले हैं, और इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। ये गिरोह बर्तन बेचने या पेंटिंग कराने जैसे बहाने से पहले घरों की रेकी करता था, और फिर मौका पाकर सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देता था।
एक मिनी ट्रक बरामद
पुलिस ने बताया कि गिरोह से हथियार, जिंदा कारतूस, नकदी, चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, लूटे गए इलेक्ट्रॉनिक सामान और एक मिनी ट्रक बरामद किया गया है। गिरोह की गिरफ्तारी से नालंदा जिले में हुई तीन सनसनीखेज डकैतियों – अस्थावां, हरनौत और बेन थाना क्षेत्र – की गुत्थी सुलझ गई है।
हथियारों के साथ लूट की वारदात करते थे
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर ढंग से काम करता था। ये पहले आम आदमी का वेश धरकर घरों की टोह लेते थे, फिर रात में हथियारों के साथ लूट की वारदात करते थे। हमारी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गोपनीय सूचना के आधार पर इनकी पहचान कर गिरफ्तारी की। गिरफ्तारी के बाद गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में और भी कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और शेष साथियों की तलाश में भी जुट गई है।
टीम को मिलेगा इनाम
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। लगातार हो रही डकैतियों के कारण आमजन में जो भय और असुरक्षा का माहौल था वह अब काफी हद तक खत्म हो गया है। पुलिस की इस सफलता को जिले की अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। एसपी ने विशेष टीम को जल्द ही इनाम देने की बात भी कही है।
‘ये भूल गए हैं कि 90 का दशक नहीं है…’, विजय सिन्हा ने कहा- सदन के अंदर गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें