दिल्ली. पोर्टलैंड, अमेरिका स्थित मेन मेडिकल सेंटर में जल्द ही 9 नर्सें बच्चों को जन्म देने जा रही हैं। प्रसव इकाई में काम करने वाली इन नर्सों के एक ही समय पर गर्भवती होने की खबर सामने आई है।
रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल और जुलाई के बीच में सभी नर्सें बच्चों को जन्म देंगी। अस्पताल ने इस बेबी बूम न्यूज की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और साथ ही मां बनने जा रही नर्सों को बधाई भी दी।
नर्स एरिन ग्रेनियर ने बताया, ‘हम सभी अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में एक दूसरे को बता रहे थे। मुझे लगता है कि यह हर बार की तरह एक खुश करने वाली घटना है और इस मौके पर हम सभी एक-दूसरे के साथ हैं।’
अस्पताल ने बताया कि नर्सें एक-दूसरे का साथ दे रही हैं। वह अस्पताल की प्रसव इकाई में काम कर रही हैं और तब तक करती रहेंगी जब तक कि वे मां नहीं बन जातीं।
एक नर्स ने कहा, ‘एक साथ काम करने और अन्य गर्भवती महिलाओं को देखकर अच्छा लगता है। जैसे कि उनके पेट पर उभार दिख रहे हैं और इन अनुभवों के बारे में एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। हम एक साथ इन अनुभवों को महसूस कर रहे हैं।’