विदिशा/देवास. लगातार 24 घंटे जनता की सेवा करने वाले एक थाने के 9 पुलिस कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं देवास में बीएनपी थाना में पदस्थ एएसआई अशोक पटेल ने कोरोना संक्रमण से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया. उन्हें पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सम्मान पूर्वक अंतिम विदाई दी.
विदिशा में एक ही थाने के 9 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कुछ कर्मचारी अस्पताल में भर्ती तो, कुछ होम क्वारेंटाइन बताए जा रहे हैं. काम का दबाव, स्टॉफ की कमी और वीकली ऑफ नहीं मिलने से पुलिस कर्मचारी विभिन्न तरह की शारीरिक परेशानियों से घिरे रहते है.
जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के ग्यारसपुर थाने के 9 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित से हो गए हैं. कोरोना संक्रमण के बाद जनता की सुरक्षा करने वाले कर्मचारी खुद संकट में आ गए हैं. बीते तीन दिनों में कुल 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इस थाने के अंतर्गत 90 गांव
बताया जाता है कि यह थाना विदिशा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस थाने के अंतर्गत 90 गांव आते हैं. वहीं पुलिस स्टॉफ के कोरोना संक्रमित होने से इस दौरान उनके संपर्क में आए लोगों में पॉजिटिव होने की आशंका बढ़ गई है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से कोरोना टेस्ट कर सावधानी बरतने का आग्रह किया है. ग्यारसपुर के बीएमओ एसके जैदी ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि इस जिले में पिछले 10 दिन में कोरोना पॉजिटिव के 537 केस सामने आए हैं.