नई दिल्ली. नरेला में ब्रेजा ने नौ साल के बच्चे को कुचल दिया. हादसे के बाद चालक घायल बच्चे को पास के अस्पताल में लेकर गया. बच्चे की जांघ बुरी तरह से कुचल गई है. डॉक्टरों ने दस दिन बाद ऑपरेशन करने की बात कही है. मां की शिकायत पर नरेला थाना पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, हर्षित मां के साथ घोघा कॉलोनी नरेला में रहता है. 10 दिसंबर को हर्षित घर से निकलकर गली में पहुंचा तो पीछे से आ रही ब्रेजा ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही वह गिर गया और कार का पहिया जांघ पर चढ़ गया. यह देखकर मां चिल्लाई तो चालक ने कार रोककर पीछे की. इससे पहिया दोबारा जांघ पर चढ़ गया.

चालक बच्चे को कार में बिठाकर पास के निजी अस्पताल ले गया, जहां से मां उसे लेकर राजा हरिशचंद अस्पताल चली गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची. बच्चे की गंभीर हालत के कारण मां ने उस दिन पुलिस को बयान नहीं दिया. इसके बाद बच्चे को अंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे में बच्चे के निजी अंग को भी नुकसान पहुंचा है. डॉक्टरों ने बताया कि दस दिन जांघ का का ऑपरेशन किया जाएगा. 18 दिसंबर को मां ने थाने में आकर कार चालक के खिलाफ शिकायत दी. मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.