नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ‘निर्भया’ के हत्यारे विनय और मुकेश का क्यूरेटीव पीटिशन खारिज कर दिया है. इस आखिरी कानून विकल्प के भी खत्म हो जाने के साथ ही चारों हत्यारों को फांसी देना तय हो गया है. चारों दोषियों मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी.
‘निर्भया’ के हत्यारे विनय और मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटीव पीटिशन दायर कर फांसी की सजा के बचने का आखिरी प्रयास किया था. इसमें उम्र का हवाला देने के साथ फांसी की सजा देने के लिए तथ्यों को नजरअंदाज कर समाज के दबाव के आगे झुकने जैसी बातें कही गई थी. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए तमाम तर्कों को दरकिनार कर दिया. इसके साथ ही चारों को फांसी देने की आखिरी बाधा भी खत्म हो गई है.
तिहाड़ में पुतले को लगाई गई फांसी
इधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही तिहाड़ जेल प्रबंधन ने चारों दोषियों को फांसी देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सोमवार को बतौर अभ्यास पुतले को फांसी भी लगाकर व्यवस्था की पड़ताल की. जेल के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दोषियों के वजन के हिसाब से पुतले तैयार कर उन्हें फांसी दी गई. दोषियों को फांसी जेल नंबर 3 में दी जाएगी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ से जल्लाद पवन को भेजा गया है.