केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सोमवार को वर्ष 2024 की NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग जारी कर दी. सरकार ने यूनिवर्सिटी, कॉलेज, शोध, मैनेजमेंट, मेडिकल, ओवरऑल, फार्मेसी, डेंटल, लॉ समेत कुल 17 कैटेगरीज में देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैकिंग (NIRF) घोषित की है. भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की सरकार की इस रैकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास एक बार फिर देश का बेस्ट संस्थान बना है. वहीं IISC, बेंगलुरु देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी और एम्स दिल्ली बेस्ट मेडिकल कॉलेज बने हैं. इस वर्ष DU का हिन्दू कॉलेज मिरांडा कॉलेज को पछाड़कर देश का बेस्ट कॉलेज करार दिया गया है. मिरांडा कॉलेज पिछले कई सालों से टॉप पर बना हुआ था.

3 नई कैटेगरी जोड़ी गई

इस वर्ष 3 नई कैटेगरी स्टेट यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी की कैटेगरी जोड़ी गई है. इस वर्ष शिक्षा मंत्रालय को रैंकिंग में हिस्सा लेने के लिए 10885 आवेदन मिले थे.

ओवरऑल कैटेगरी

1. IIT मद्रास

2. IISC बैंगलोर

3. IIT बॉम्बे

4. IIT दिल्ली

5. IIT कानपुर

6. IITखड़गपुर

7. एम्स, नई दिल्ली

8. IIT रुड़की

9. IIT गुवाहाटी

10. JNU  नई दिल्ली

देश की टॉप यूनिवर्सिटीज

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु

2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी

3. जामिया मिलिया इस्लामिया

4. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन

5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

6. दिल्ली यूनिवर्सिटी

7. अमृता विश्व विद्यापीठ

8. एएमयू, अलीगढ़

9. जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता

10. वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

देश के बेस्ट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट

1. IITमद्रास

2. IIT दिल्ली

3. IIT बॉम्बे

4. IIT कानपुर

5. IIT खड़गपुर

6. IIT रुड़की

7. IIT गुवाहाटी

8. IIT हैदराबाद

9. NIT तिरुचिरापल्ली

10. IIT-BHUवाराणसी

देश के शीर्ष मेडिकल कॉलेज

1. एम्स, नई दिल्ली

2. पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़

3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

4.  एनआईएमएचएनएस, बेंगलुरु

5. जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी

बेस्ट कॉलेज रैंकिंग

1. हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली

2. मिरांडा हाउस, नई दिल्ली

3. सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली

4. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेज, कोलकाता

5. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली

6. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

7. पीएसजीआर कृष्णमल महिला कॉलेज, कोयम्बटूर

8. लोयोला कॉलेज, चेन्नई

9. किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली

10.  लेडी श्री राम महिला कॉलेज, नई दिल्ली

मैनेजमेंट संस्थान

1- IIM अहमदाबाद

2- IIM बैंगलोर

3- IIM कोझीकोड

4- IIM दिल्ली

5- IIM कलकत्ता

6- IIM मुंबई

7- IIM लखनऊ

8- IIM इंदौर

9- एक्सएलआईआई, जमशेदपुर

10- IIT बॉम्बे

टॉप स्टेट यूनिवर्सिटी

अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई

जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय, पुणे

कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़

उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद

आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम

भारतियार विश्वविद्यालय, कोयंबटूर

केरल विश्वविद्यालय, तिरुवनंतपुरम

सीयूएसएटी, कोचीन

इस साल के शीर्ष लॉ संस्थान

1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

2. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

3. नाल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद

4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंस, कोलकाता

5. सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे

आर्किटेक्चर और प्लानिंग कैटेगरी के तहत शीर्ष संस्थान

1. IIT रुड़की

2. IIT खड़गपुर

3. NIT कालीकट

4. आईआईईएसटी, शिबपुर

5. स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली

इनोवेशन कैटेगरी में शीर्ष 10 की सूची

1. IIT बॉम्बे

2. IIT मद्रास

3. IIT हैदराबाद

4. आईआईएससी, बेंगलुरु

5. IIT कानपुर

6. IIT रुड़की

7. IIT दिल्ली

8. IIT मंडी

9. IIT खड़गपुर

10. अन्ना विश्वविद्यालय

शीर्ष 5 शोध संस्थान

आईआईएससी, बेंगलुरु

आईआईटी मद्रास

आईआईटी दिल्ली

आईआईटी बॉम्बे

आईआईटी खड़गपुर

विस्तृत रैंकिंग ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर जाकर देखी जा सकती है.

क्या है NIRF रैंकिंग

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग जारी की जाती है. NIRF को MHRD द्वारा अनुमोदित किया गया था और 29 सितंबर, 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था. 2016 में पहली बार सरकार की तरफ से रैंकिंग जारी की गई थी. देश के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ संस्था बनाई गई. इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी. प्राइवेट संस्थाएं रैकिंग जारी करती थीं, जिस पर तरह-तरह के सवाल उठते थे. लेकिन अब विभिन्न मानकों के आधार पर सरकार की ओर से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है.

NIRF रैंकिंग संस्थानों को टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्ल्यूसिविटी, परसेंप्शन के आधार पर दी जाती है. वेटेज की बात करे तो टीचिंग, लर्निंग, रिसोर्स को 30 % रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस को 30 % , अनुसंधान, धारणा, आउटरीच, ग्रेजुएशन आउटकम को 20 प्रतिशत, आउटरीच और इनस्क्लूसिविटी को 10 % और परसेप्शन को 10 % अहमियत दी जाती है. अगले साल से सस्टेनिबिलिटी रैंकिंग भी जारी होगी.