लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 इंडिया रैंकिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन श्रेणियों में रैंक हासिल की है। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय रैंकिंग में लखनऊ यूनिवर्सिटी को 97वां स्थान मिला है। राज्य सार्वजनिक वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में एलयू ने 32वां स्थान प्राप्त किया है। शीर्ष विधि संस्थानों में एलयू के विधि संकाय ने 23वां स्थान हासिल किया है। एलयू शीर्ष संस्थानों की सूची में शामिल होने वाला उत्तर प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय बन गया है।

ये भी पढ़ें: मिड डे मिल के नाम पर प्रिसिंपल ने छात्रों को खिलाया मीट: स्कूल और थाने में जमकर हुआ हंगामा, BSA ने किया निलंबित

NIRF रैंकिंग में केजीएमयू की रैंकिंग में गिरावट

इस बार KGMU को मेडिकल कैटेगरी में 19वीं रैंक मिली है, जबकि 2023 में KGMU को देश में 12वीं रैंक मिली थी। ओवर ऑल रैंकिंग में केजीएमयू को 88वां स्थान मिला है। NIRF रैंकिंग में पीजीआई को देशभर में 6वां रैंक मिला है। NIRF रैंकिंग में पिछले साल PGI को 7वीं रैंक मिली थी। वहीं यूनिवर्सिटी रैंकिंग में केजीएमयू को 53वीं रैंक मिली।