केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग 2025 जारी कर दी। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रैंकिंग लिस्ट का ऐलान किया। इस साल भी IIT मद्रास ने ओवरऑल कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। लगातार 10वीं बार IIT मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना है। इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी आईआईटी मद्रास ने अपनी बादशाहत कायम रखी। वहीं, बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज शीर्ष पर रहा। बीते वर्ष की तरह इस बार भी हिंदू कॉलेज ने पहला स्थान प्राप्त किया। वर्ष 2024 में हिंदू कॉलेज ने डीयू के ही मिरांडा हाउस को पछाड़कर टॉप पोजीशन हासिल की थी और इस साल भी उसने यह बढ़त बनाए रखी।
प्रमुख रैंकिंग लिस्ट
ओवरऑल कैटेगरी
1. IIT मद्रास
2. IISc बैंगलोर
3. IIT बॉम्बे

विश्वविद्यालय कैटेगरी
1. IISc बैंगलोर
2. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), दिल्ली
3. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE), मणिपाल
इंजीनियरिंग कैटेगरी
1. IIT मद्रास
2. IIT दिल्ली
3. IIT बॉम्बे
मैनेजमेंट कैटेगरी
1. IIM अहमदाबाद
2. IIM बैंगलोर
3. IIM कोझिकोड
वहीं, बेस्ट कॉलेज कैटेगरी में लगातार दूसरे साल दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज शीर्ष पर रहा। वर्ष 2024 में हिंदू कॉलेज ने डीयू के ही मिरांडा हाउस को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया था और इस साल भी उसने अपनी बढ़त बरकरार रखी।

छात्र और अभिभावक इसे आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर देख सकते हैं। यह एनआईआरएफ रैंकिंग का 10वां संस्करण है। अब 17 कैटेगरी में रैंकिंग बीते वर्ष (2024) तक रैंकिंग 16 कैटेगरी में जारी की जाती थी, जिनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लॉ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर, इन्नोवेशन, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी शामिल थीं। इस वर्ष से इसमें एक नई कैटेगरी सस्टेनेबिलिटी (SDG) जोड़ी गई है। इस तरह अब कुल 17 कैटेगरी में संस्थानों को रैंकिंग दी जाएगी।
कैसे तय होती है रैंकिंग
संस्थानों का मूल्यांकन और रैंकिंग तय करने के लिए पांच प्रमुख पैरामीटर अपनाए जाते हैं. टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरिच और इन्क्लूसिविटी, पर्सेप्शन, एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। इसका उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता के बारे में स्पष्ट जानकारी देना और संस्थानों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है।
NIRF Rankings 2025: इंजीनियरिंग कैटेगरी में बेस्ट संस्थानों की रैंकिंग
IIT मद्रास
IIT दिल्ली
IIT बॉम्बे
IIT कानपुर
IIT खड़गपुर
IITरुड़की
IIT हैदराबाद
IIT गुवाहाटी
NIT तिरुचिरापल्ली
IIT बीएचयू
NIRF Rankings 2025: बेस्ट लॉ संस्थानों की रैंकिंग
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
नाल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
NIRF Rankings 2025: बेस्ट मैनेजमेंट संस्थानों की रैंकिंग
IIM अहमदाबाद
IIM बैंगलोर
IIM कोझिकोड
IIT दिल्ली
IIM लखनऊ
IIM, मुंबई
IIM कोलकाता
IIM इंदौर
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम
एक्सएलआरआई – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर

NIRF Rankings 2025: 2025 के शीर्ष विश्वविद्यालय
IISC, बेंगलुरु
जे.एन.यू., नई दिल्ली
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
बी.एच.यू., वाराणसी
बिट्स, पिलानी
अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ
NIRF Rankings 2025: बेस्ट यूनिवर्सिटी कैटेगरी में आईआईएससी अव्वल
भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर (आईआईएससी बैंगलोर) ने इस वर्ष ‘विश्वविद्यालय’ श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
NIRF Rankings 2025 : ओवरऑल कैटेगरी में IIT म्रदास फिर देश का बेस्ट संस्थान
IIT मद्रास
IISC बेंगलुरु
IIT बॉम्बे
IIIT दिल्ली
IIT कानपुर
IIT खड़गपुर
IIT रुड़की
एम्स, दिल्ली
जेएनयू, नई दिल्ली
बीएचयू, वाराणसी
NIRF 2025: ओवऑल कैटेगरी: आईआईटी-मद्रास, आईआईएससी बैंगलोर और आईआईटी-बॉम्बे शीर्ष 3
विश्वविद्यालय कैटेगरी: आईआईएससी, जेएनयू और एमएएचई, मणिपाल शीर्ष 3
इंजीनियरिंग कैटेगरी: आईआईटी-मद्रास, आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-बॉम्बे शीर्ष 3
प्रबंधन कैटेगरी: आईआईएम-अहमदाबाद, आईआईएम-बैंगलोर, आईआईएम-कोझिकोड शीर्ष 3
NIRF Ranking 2025 : NIRF Ranking 2025 की 17 श्रेणियाँ
ओवरऑल (Overall)
विश्वविद्यालय (University)
कॉलेज (College)
रिसर्च संस्थान (Research Institutions)
इंजीनियरिंग (Engineering)
प्रबंधन (Management)
फार्मेसी (Pharmacy)
मेडिकल (Medical)
डेंटल (Dental)
लॉ (Law)
आर्किटेक्चर और प्लानिंग (Architecture and Planning)
कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र (Agriculture & Allied Sector)
नवाचार (Innovation)
मुक्त विश्वविद्यालय (Open University)
कौशल विश्वविद्यालय (Skill University)
स्टेट पब्लिक विश्वविद्यालय (State Public University)
सस्टेनेबिलिटी – SDG (Sustainability)
रिकॉर्ड भागीदारी
इस बार 14,163 संस्थान रैंकिंग प्रक्रिया में शामिल हुए।
2024 में 10,885 संस्थानों ने हिस्सा लिया था।
2023 में 5,543 संस्थान शामिल थे।
रैंकिंग का महत्व
एनआईआरएफ रैंकिंग का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों के चयन में मदद करना है। रैंकिंग टीचिंग, रिसर्च, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच और समावेशिता जैसे मानकों पर आधारित होती है।
NIRF 2024: पिछली बार इंजीनियरिंग कैटेगरी में टाॅप-10 थे ये काॅलेज
1.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास
2.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
3.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
4.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
5.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
6.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की
7.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
8.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
9.राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली
10.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वाराणसी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक