Nirjala Vrat: रायपुर. कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी व्रत रखा जाता है. आज 17 अक्टूबर को महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, संतान की सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, ग्रह नक्षत्रों की स्थिति व विजय व अभिजीत मुहूर्त के कारण इस व्रत का महत्व और बढ़ रहा है. अहोई अष्टमी 17 अक्टूबर सोमवार की सुबह 9:29 बजे से शुरू होकर 18 अक्तूबर की सुबह 11:57 बजे तक रहेगा. पूजा का शुभ मुहूर्त 17 अक्तूबर को शाम 5:57 बजे से रात 7:12 बजे तक है.
तारा देखने का समय
तारा देखने का समय शाम 6:20 बजे तक है. जबकि चंद्रोदय रात 11:&5 बजे होगा. इस दिन माताएं पूरे दिन बिना पानी पीए अपनी संतान की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. शाम के समय पूजा अर्चना करने के बाद तारों को अघ्र्य दिया जाता है. इसके पश्चात माताएं जल पीती हैं और फिर कुछ खाती हैं. इस तरह से अहोई अष्टमी का व्रत पूरा किया जाता है.
अहोई अष्टमी पूजन विधि
महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती को दूध-भात का भोग लगाती हैं. माता की पूजा में सफेद फूल अर्पित होते हैं. दीवार पर अहोई माता की तस्वीर बनाई जाती है. विधि-विधान से पूजा कर कलश में जल भरकर माताएं अहोई अष्टमी कथा का श्रवण करती हैं.
- ‘एक दिन में 640 मिलियन वोट…’ एलन मस्क ने की भारत की प्रशंसा, अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया पर साधा निशाना
- शिक्षक नहीं एजेंट: स्कूलों में पढ़ाना छोड़ नेटवर्क मार्केटिंग एजेंट बने शिक्षक, बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़…
- इनकी तो जब चाहेंगे तब… मौलवी और मदरसे को लेकर पूर्व BJP विधायक संगीत सोम का विवादित बयान, जानिए मंच से क्यों कही ये बात?
- Sambhal Incident: संभल की घटना पर उबले गिरिराज सिंह, बोले-इस तरह के हमले देश बर्दाश्त नहीं करेगा
- बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या, परिवार के साथ किए दर्शन, देखें Photos