राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीजेपी संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंची बीना विधायक निर्मला सप्रे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। न ही विधानसभा में किसी तरह का हलफनामा दिया है। मेरे हलफनामे की खबर गलत है।विधानसभा में जल्द पूरी स्थिति स्पष्ट करूंगी। मैं जनता की विधायक हूं और वे मेरे लिए प्रमुख हैं।

निर्मला सप्रे ने कांग्रेस से रहने का दिया हलफनामा 

बता दें कि भाजपा ने संगठन की बैठक में सभी बड़े नेताओं को बुलाया है। बीना विधायक निर्मला सप्रे भी इसमें शामिल होने पहुंचीं।वह लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुई थीं। लेकिन हाल ही में विधानसभा को उन्होंने हलफनामा दिया था कि कांग्रेस न छोड़कर उसी पार्टी से विधायक रहने का हलफनामा दिया है। ऐसे में अब इस पर राजनीति होनी तय मानी जा रही है कि आखिर निर्मला सप्रे किस पार्टी से हैं।

निर्मला सप्रे ने नहीं पहना भाजपा का गमछा

चुनाव प्रक्रिया पर होगी चर्चा

बैठक से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया ने संगठन चुनाव को लेकर कहा कि प्रक्रिया पर चर्चा होगी। चुनाव से पहले इस तरह की बैठक होती हैं। कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

सीएम डॉ. मोहन यादव समेत दिग्गज हुए शामिल

बता दें कि बीजेपी में 10 नवंबर से संगठन के चुनाव शुरू होंगे। पहले बूथ अध्यक्ष फिर मंडल स्तर, जिला स्तर, प्रदेश स्तर संगठन चुनाव होंगे। इसे लेकर आज कार्य योजना तय होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह,  प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद समेत कई दिग्गज इसमें शामिल हुए।]

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m