फिरोज अहमद, दरभंगा. Nirmala Sitharaman: बिहार के दरभंगा में निर्मला सीतारमण अध्यक्षता में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, दरभंगा के राज मैदान में आयोजित इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से समर्थ बनाना है। आम जनता को एवं विभिन्न संस्थाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का प्रधानमंत्री के सपने को पूरा किया जा सकता है।
‘जल्द तीसरे स्थान पर होगी देश की अर्थव्यवस्था’
संबोधन के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि, अभी हमारा देश की अर्थव्यवस्था पांचवे स्थान पर है। लेकिन अगले 01 साल में हमारे देश की अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर रहेगा। इसके लिए जो भी संसाधन जुटाने की जरूरत है। उसे हरसम्भव पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से सामर्थवान बनाना है। तथा विभिन्न संस्थाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर ही भारत को 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने ने मददगार साबित होगा। उसके बाद ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना साकार हो पाएगा।
‘विकसित भारत बनाने की दिशा में बेहतर कदम’
निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि, प्रधानमंत्री कहते हैं गरीब, महिला, किसान और युवाओ की सेवा करके विकसित भारत बनाने की दिशा में बेहतर कदम होगा। इसके लिए बैंकों के सभी अधिकारियों को एक शब्द में कहना चाहती हूँ की लगातार गाँव-गाँव में जाकर हर परिवार के योग्य लाभार्थी को लाभ दिलाने का काम करे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ,इनसब चीजों के अलावा मिथलांचल में मखाना प्रसिद्ध है। मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत बैंकों के माध्यम से मछुआरों को भी लाभ दिया जा रहा है। मखाना एवं मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों भी किसान क्रेडिट कार्ड खेतों में काम करने वाले किसानों के साथ-साथ पशुपालक, मछुआरा, बकरी पालन आदि को भी लाभ दिया जा रहा है।
13,88 सौ करोड़ ऋण का किया वितरण
बताते चले कि दरभंगा में ऐसा पहली बार इतना बड़ा ऋण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 49137 हजार बेरोजगार युवाओं के बीच 13,88 सौ करोड़ का ऋण अपने हाथों से वितरण किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, राज्यसभा सांसद डा धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी के अलावा सभी अग्रणी बैंकों के सीएमडी,जोनल मैनेजर सहित तमाम बैंकों अधिकारी मौजूद रहें।
सांसद आवासीय कार्यालय का किया उद्घाटन
निर्मला सीतारमण डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ शहर के वार्ड संख्य 44 के बलभद्रपुर में पहुंची। यहां उन्होंने दरभंगा सांसद डाक्टर गोपाल जी ठाकुर के सांसद आवासीय कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सीतारमण को माखाना की माला पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ सभी अतिथियों का भी सम्मान किया गया।कार्यालय के उदघाटन के समय जिले के भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- उपचुनाव में बेटे को मिली हार से बौखला गए सांसद जी! CM नीतीश को दी खुली चुनौती, कहा- माई का दूध पिया है तो…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें