हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मध्य प्रदेश पहुंची जहां वह कांग्रेस पर जमकर हमलावर हुई। वित्त मंत्री आज इंदौर शहर पहुंची जहां उन्होंने प्रदेश में बीजेपी की योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी। साल 2002 की तस्वीर और वर्तमान के मध्य प्रदेश की तस्वीर में अंतर बताया कि किस तरह विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से आज मध्य प्रदेश की तस्वीर एकदम अलग है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर सियासी हमला बोला।
स्वच्छता के लिए इंदौर को बधाई
इंदौर पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहर को स्वच्छता में अव्वल दर्जा दिलाने में योगदान के लिए शहर वासियों को बधाई दी। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले देवी अहिल्या को नमन किया। इसके बाद पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं, विकसित हो गया है। देश का सबसे बड़ा सीएनजी प्लांट प्रदेश में शुरू हुआ है। यहां मेट्रो शुरू हो रही है जिसका काम जारी है। रेलवे के मामले में भी इंदौर हब बनने जा रहा है। बिजली और इंडस्ट्री में प्रदेश आगे है। 2002 के पहले से तुलना कर लीजिए। आज एमएसएमई के लिए बडे़ काम हो रहे हैं। बेटमा में फर्नीचर क्लस्टर भी बन रहा है।
राहुल बाबा मिस गाइडेड मिसाइल: सीएम शिवराज बोले- दोहरे चरित्र के नेता, कहते कुछ और करते कुछ हैं
PM मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से मिला लाभ
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी के जनकल्याणकारी योजनाएं मध्य प्रदेश में सफलतापूर्वक लागू की गई है। गुड गवर्नेंस, करप्शन फ्री शासन सिर्फ भाजपा दे सकती है। कांग्रेस सरकार कहीं बनती है तो एक परिवार के लिए एटीएम चालू हो जाता है। लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस के वादे पर भरोसा करना मतलब वादा पूरा नहीं होना है।
प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान योजना चल रही
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना पहली योजना नहीं है। लाड़ली लक्ष्मी, कन्यादान योजना चल रही है। लाड़ली बहना के लिए योजनाबद्ध तरीके से फंड जुटाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में महिला संबंधित अपराध को लेकर प्रियंका गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी राजस्थान में करप्शन और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल नहीं पूछती।
महंगाई रोकने का प्रयास
देश में बढ़ी महंगाई पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ऐसा नहीं है कि और कम नहीं हो सकती। लेकिन प्याज, टमाटर, दाल के भाव कंट्रोल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने के पक्ष में केन्द्र सरकार है। लेकिन जीएसटी काउंसिल पर निर्भर है कि उसका स्लैब क्या होगा। कांग्रेस हमेशा इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य जीएसटी काउंसिल की बैठक में नहीं आते।
84 दंगे के बाद सिर्फ मनमोहन सिंह ने मांगी थी माफी
साल 1984 में सिख दंगों को लेकर निर्मला सीतारमण ने कहा कि दंगे के बाद कांग्रेस की ओर से सिर्फ तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने माफी मांगी थी।और किसी ने नहीं। कांग्रेस, पूर्व सीएम कमलनाथ को भी सिखों की चीख पुकार सुनना चाहिए। कर लगाने के मामलों पर उन्होंने कहा कि प्रोडक्ट्स पर जीएसटी और टैक्स स्लैब का मामला बहुत कॉम्प्लेक्स है। सभी परिस्थिति को देखते हुए यह किया जाता है। मोदी सरकार फ्री देने के पक्ष में नहीं है इसलिए गरीब और जरूरतमंद आगे बढ़े। सरकार उन्हें स्किल देने का काम कर रही है। रूस-यूक्रेन युद्ध के समय से कच्चे तेल के भाव पर असर पड़ रहा है लेकिन केंद्र सरकार ने इसके दाम नियंत्रित रखने के प्रयास कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक