नई दिल्ली– भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन को बनाया गया है. नीरज जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती अरनिया क्षेत्र के निवासी हैं. वे इससे पहले एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं.
आपको बता दें कि नीरज पंजाब और दिल्ली एनएसयूआई प्रभारी का भी काम संभाल चुके हैं. उन्होंने एनएसयूआई में दस साल पहले अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. वे जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष रहे हैं. उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया है.
पिछले दिनों कार्यवाहक अध्यक्ष अमृता धवन के स्थान पर नई नियुक्ति के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्होंने लगभग 40 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से चर्चा की थी. इसके बाद 7 नाम शार्ट लिस्ट किए थे. इनमें कुमार राजा झारखंड, मनीष शर्मा मप्र, वरधान यादव हरियाणा, नीरज कुंदन जम्मू-कश्मीर, फिरोज खान, अजय चिकारा दिल्ली और गोवा से हसीबा अमीन का नाम था. जिसमें से नीरज कुंदन का नाम फाइनल किया गया.