सत्या राजपूत रायपुर। निसर्ग चक्रवात का असर महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब छत्तीसगढ़ तक नजर आने वाला है. मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि निसर्ग चक्रवात कमजोर होकर पश्चिमी विदर्भ में अकोला के पास स्थित है. इसके उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. जिसकी वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.
प्रदेश के कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बिरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, रायपुर, सुकुमा, दंतेवाड़ा और बस्तर में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा से तेज हवा चलने और मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम रहने की संभावना है.