रायपुर. सामाजिक कार्यकर्ता निश्चय बाजपेयी ने बजट में शराबबंदी पर कोई घोषणा नहीं होने को निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि बजट से छत्तीसगढ़ सरकार ने शराबबंदी नही करने की नीयत साफ कर दी है.
बाजपेयी ने कहा कि सरकार की रुचि केवल दारु से पैसा कमाने मे दिख रही है. न कि लाखों बर्बाद परिवारों के आंसुओं के लिये पीड़ा ही दिखी और न ही वादाखिलाफी करते हुए कोई लाज. उन्होंने शराबखोरी की नीति में रमन सरकार के पदचिन्हों पर भूपेश सरकार चल रही है. शराबबंदी का वादा कर सत्ता मे आने वाली भूपेश सरकार ने शराब से साल भर मे 5000 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य तय किया.