कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में उतरी निशा बांगरे ने ग्वालियर में आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला। निशा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा और भाजपा के साथ महाराज के खून पर ही सवाल खड़े कर दिए। पूर्व डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि कांग्रेस का नहीं बल्कि महाराज (सिंधिया) और भाजपा का खून खराब है। इस दौरान निशा ने अपने त्यागपत्र देने की वजह भी बताई कि आखिर किन वजहों से उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।
सरकार ने मुझे घर में आयोजित कार्यक्रम में नहीं जाने दिया
कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी के समर्थन में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित कर रही निशा बांगरे ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लगाए। केंद्रीय मंत्री और सिंधिया रियासत के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ भी मंच से सीधा निशाना साधा। निशा ने कहा कि जब मैं नौकरी कर रही थी तब मेरा कसूर क्या था, मुझे नौकरी से त्यागपत्र क्यों देना पड़ा सब यही सोच रहे हैं। सच तो यह है कि इस सरकार ने मुझे अपने घर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं दी थी। उसी दिन मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया। ऐसी नौकरी किस काम की जिसमें मैं अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त नहीं कर पा रही हूं। उस वक्त मैं सोचने पर मजबूर हो गयी कि जब मेरी ये हालत है, तो उस कुर्सी पर बैठकर मैं दूसरों को कैसे उनका अधिकार दिला पाऊंगी।
निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस: सरकारी पैसा ट्रांसफर करने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग
बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया का खून खराब
निशा बांगरे यही नहीं रुकी और मंच से सीधे PM मोदी को लेकर कहा कि हाल में मोदी जी यह कह रहे थे कि कांग्रेस का खून खराब है। सच तो यह है कि कांग्रेस का नहीं बल्कि महाराज (सिंधिया) और भाजपा का खून खराब है। यदि हम चाहते हैं कि हमारे भी घर में दीपावली हो तो कांग्रेस को जिताना होगा,भारतीय जनता पार्टी भी आज ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रही है वह धर्म और जाति को लेकर तोड़ने का काम कर रही है, इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भाजपा शासन के दौरान अधिकारियों पर बहुत दबाव है प्रशासन के अंदर आज बहुत सुधार की जरूरत है भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने हितों को साधने के लिए अधिकारियों को भ्रष्टाचारी बनाने के लिए तैयार है कमीशन पाने के लिए पुलिस को गुंडा बनाने का काम भी यह सरकार कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus