कुंदन कुमार, पटना. बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी के अगुवाई में कल निषादराज गुहा की जयंती मनाई जाएगी. साथ ही पटना के गंगा नदी में नाव रैली का भी आयोजन किया जाएगा. मंत्री हरि साहनी ने यह दावा किया है कि, कल पटना के गंगा घाट पर हजारों नाविक रैली में भाग लेंगे.
नाविकों को किया जाएगा पुरस्कृत
मंत्री ने पटना में आज सोमवार (14 अप्रैल) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, रैली में नाव रेस प्रतियोगिता भी होगा और नाविकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. रैली में पहुंच रहे नाविक का रजिस्ट्रेशन भी होगा और उनका बीमा भी कल राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
मंत्री हरी साहनी ने आगे कहा कि, निषाद राज गुह भगवान श्री राम के अभिन्न मित्र थे. भगवान भी उनके उपस्थिति में ही राज संभाले थे. मैं चाहता हूं कि पटना के गंगा घाट पर निषादराज गुहा की प्रतिमा भी स्थापित किया जाय. इसका प्रयास भी मैं करूंगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें