nishant kumar said Form an NDA government bihar पटना। बिहार विधानसभा चुनाव पर मुख्मयंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, “मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं, तो वो लोग NDA की सरकार बनाएं और NDA को अच्छे बहुमत से लाएं, पिताजी(नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनें और वो विकास के कार्य जारी रखें…मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूं कि पिताजी ने हर क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य किए हैं, वो इसके बारे में जनता को बताएं…हमारी नीतियों और याजनाओं का प्रचार करें।

राजनीति में आने को लेकर कही ये बात

निशांत कुमार से कुछ दिन पहले मीडिया ने उनसे यह सवाल पूछा कि क्या आप राजनीति में आ रहे हैं या नहीं। इस सवाल का जवाब देने से निशांत बचते नजर आए थे और कहा था कि, हम राजनीति में आएंगे या नहीं वो छोड़िए आप लोगों एनडीए की सरकार बनाइए। पिता जी को नेतृत्व में लाइए। निशांत के इस बयान से बिहार की सियासत में चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि विपक्ष लगातार नीतीश के स्वास्थ्य और नेतृत्व पर सवाल उठा रहा है।

पहले भी कही थी ये बात

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बीते मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बयान में कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया है कि, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। निशांत ने कहा कि, अभी अमित अंकल (गृहमंत्री) ने कहा कि मेरे पिता ही नेता रहेंगे। सम्राट चौधरी ने भी कहा कि, वे 15 साल से हमारे साथ हैं, इसलिए चुनाव मेरे पिता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।