Nishikant Dubey Attack On Mahua Moitra: दिल्ली हाईकोर्ट ने कथित कैश फॉर क्वेरी (cash for queries row) विवाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की याचिका पर तत्काल आदेश देने से इनकार कर दिया है। टीएमसी सांसद ने अगली सुनवाई पर लोकपाल को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की सुनवाई से रोकने की मांग की थी। मोइत्रा ने कहा है कि दुबे ने लोकपाल कार्यवाही की गोपनीयता का उल्लंघन किया था। अब कोर्ट के इस आदेश पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की प्रतिक्रिया आई है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- गरीब की लुगाई सब की भौजाई, कुछ भी हो जाए आरोप तो दुबे पर ही लगाना है? हम गांव देहात के आदमी हैं, चैन से सोने दीजिए, क्यों बैचेन करती हैं। मेरी चुप्पी भी आपको क्यों परेशान करती है।
बता दें कि साल 2023 में पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने के मामले में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी की सिफारिश के आधार पर दिसंबर 2023 में लोक सभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था।
मोइत्रा ने अदालत में दायर की थी याचिका
मोइत्रा ने तब जांच से जुड़े तथ्यों के लीक होने पर आपत्ति जताते हुए अदालत में याचिका दायर की थी। मोइत्रा के वकील समुद्र सारंगी ने दलील दी थी कि क्योंकि जांच से जुड़ी सूचनाएं लीक हो गई हैं, इसलिए वह जनता के बीच अपनी बात ठीक तरह से नहीं रख पा रही हैं। टीएमसी सांसद ने अदालत से अनुरोध किया था कि नियमों के मुताबिक, सीबीआई और लोकपाल को इस बात के निर्देश दिए जाएं कि वे गोपनीयता बनाए रखेंगे। महुआ मोइत्रा ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि यह बात जुलाई में मीडिया के जरिए आम लोगों को पता चल गई थी कि सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट लोकपाल को सौंप दी है। टीएमसी की तेजतर्रार सांसद ने यह भी आशंका जताई थी कि कहीं शायद पूरी जांच रिपोर्ट ही लीक न हो गई हो।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक