उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के बीच झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर निशाना साधा है. उनसे जब सवाल किया गया कि विपक्ष ‘संविधान बचाने के लिए’ सत्ता पक्ष सांसदों से अपनी पार्टी लाइन से हटकर रेड्डी को वोट करने के लिए कह रहा है, तो निशिकांत दुबे भड़क गए.

उन्होंने कहा, “कौन संविधान बचा रहा है? वह संविधान बचाने की बात क्यों कर रहे हैं? नक्सलवाद बचाने के लिए? सलवा जूडूम को खत्म करने के लिए? विद्याचरण शुक्ला से लेकर सभी बड़े नताओं की हत्या कराने के लिए संविधान बचाने की बात कर रहे हैं?”

‘कांग्रेस खून की राजनीति कर रही’- निशिकांत दुबे

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ में क्या दुर्गति हुई, यह सबने देखा. कांग्रेस के नेतृत्व में ही इतने लोग मारे गए. कांग्रेस खून पर राजनीति कर रही है. चुनाव 100 फीसदी सत्ता पक्ष के उम्मीदवार जीतेंगे.”

सुबह 10 बजे से वोटिंग जारी

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग 9 सितंबर की सुबह 10 बजे जारी है जो शाम 5.00 बजे तक चलेगी. आझ ही देर शाम तक नतीजों का भी ऐलान हो जाएगा. देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं.

NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं. साथ ही वे झारखंड और तेलंगाना में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. राधाकृष्णन 1998 और 1999 में कोयंबटूर से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी जीते.

INDIA के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी

सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से हैं और हाई कोर्ट में जज रह चुके हैं. वे आंध्र प्रदेश, गुवाहाटी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. साल 2007 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस नियुक्त किया गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m