CC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ऑफिशियल पार्टनर निसान इंडिया ने भारतीय बाजार में मैग्नाइट SUV का कुरो एडिशन (Magnite Kuro Edition) को लॉन्च कर दिया है. मैग्नाइट का ये एडिशन इसके XV ट्रिप पर बेस्ड है, जो नए कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगा. डार्क थीम वाले इस एडिशन के साथ कंपनी ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में कॉम्पटीशन को बढ़ा दिया है. इससे फेस्टिव सीजन में उसकी सेल्स में भी इजाफा हो सकता है. कुरो एडिशन को मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) और टर्बो पेट्रोल इंजन वाले CVT वैरिएंट में खरीद पाएंगे. इसके MT वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपए है. वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत 10.46 लाख रुपए है.

Nissan Magnite Kuro का इंटीरियर

केबिन के अंदर भी ऑल-ब्लैक थीम जारी है। डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, सीटें और अपहोल्स्ट्री में मोनोटोन है. अधिक प्रीमियम लुक के लिए केबिन के अंदर के कुछ एलीमेंट्स को पियानो-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. फीचर लिस्ट की बात करें तो ये 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग के साथ समान है.

इंजन

मैग्नाइट कुरो एडिशन में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट पेश करना जारी रखा जाएगा, जो एसयूवी के स्टैंडर्ड वेरिएंट को शक्ति प्रदान करते हैं. नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर 71 bhp की पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. टर्बो पेट्रोल इंजन लगभग 99 bhp की पावर और 152 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. जहां तक मैग्नाइट कुरो की कीमत का सवाल है, उम्मीद है कि इसकी कीमत 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास शुरू होगी.

सेफ्टी फीचर्स

अब बात करें इसकी सेफ्टी तो कंपनी ने इससे कोई समझौता नहीं किया है। इसे ग्लोबल NCAP द्वारा 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए हैं.