Nita Ambani Kashi Visit: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी (Reliance Foundation’s Founder and Chairperson Nita Ambani) सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में दर्शन पूजन के लिए पहुंची. यहां नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) को अपने बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी का न्योता सौंपा.

काशी में ढ़ाई करोड़ से अधिक किया दान

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन किया. सबसे पहले उन्होंने अनंत अंबानी के विवाह का निमंत्रण पत्र फिर कन्या राधिका पक्ष की ओर से प्रेषित निमंत्रण पत्र (Invitation Letter) बाबा को चढ़ाया. साथ ही बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) को 1.51 करोड़ का दान भी किया. विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर (Annapurna Mandir) को भी एक करोड़ का दान दिया.

गंगा आरती में हुईं शामिल

नीता अंबानी बेटे अनंत और होने वाली बहू राधिका के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद गंगा आरती (Ganga Aarti) में भी शामिल हुईं. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं 10 साल पहले यहां आई थी. यह मेरा सौभाग्य की मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का मौका मिला. उन्होंने कहा यहां आकर मन में शांति लग रही है.

बनारसी चाट और गोलगप्ते का चखा स्वाद

नीता अंबानी ने देर शाम को बनारस की गलियों में घूमा. जहां उन्होंने बनारसी चाट और गोलगप्पे का स्वाद लुत्फ उठाया. इधर, उनके चाट के दुकान पर पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ लग गई. इस दौरान तमाम लोग उनकी तस्वीरें खींचते नजर आए. नीता अंबानी भी इस मौके पर सेल्फी लेने से नहीं चूकी.

विधि-विधान से किया बाबा विश्वनाथ का पूजन

दरअसल, नीता अंबानी सोमवार शाम बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंची. जहां नीता अंबानी पहले विधि विधान से बाबा का दर्शन पूजन कर बेटे अनंत व बहू राधिका के लिए आशीर्वाद मांगा. उनके साथ बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी मौजूद रहे. जिसके बाद गंगा आरती में शामिल हुईं.

नीता अंबानी कहा- मैं बहुत उत्साहित हूं

सोमवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर नीता अंबानी ने कहा था, “आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर आई हूं. मैं ईश्वर के चरणों में यह निमंत्रण पत्र चढ़ाने आई हूं. पहले बाबा भोलेनाथ का दर्शन करुंगी. उसके बाद गंगा आरती करने जा रही हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m