रायपुर. लोरमी विकासखंड के फुलवारी एफ निवासी नितेश साहू को नेशनल यूथ आवार्डी के रूप में राज्य की दल के साथ आने के लिए भारत सरकार ने आमंत्रण पत्र को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती पर किया जाता है. इस साल 26वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में होगा. पीएम मोदी राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करेंग.
5 दिनों तक चलने वाले इस 26वां राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन पीएम मोदी 12 जनवरी शाम 4 बजे करेंगे. पीएम मोदी के संबोधन के दौरान 30 हजार से ज्यादा युवा कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित नितेश साहू ने बताया कि इस बार फेस्टिवल का थीम ‘विकसित युवा,विकसित भारत’ है. नेशनल यूथ फेस्टिवल ग्रीन फेस्टिवल होगा. वर्तमान में भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है.
इस बार राष्ट्रीय यूथ फेस्टिवल (National Youth Festival) के दौरान G20 के अंतर्गत आने वाले यूथ 20 पर भी चर्चा होगी. इसके बाद देशभर में talks का आयोजन होगा. इसके अलावा उत्सव में योगाथन का भी आयोजन किया गया है. जिसमें सुबह 6 बजे से 8 बजे तक 10 लाख लोग योगा करेंगे. राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा इस आयोजन के दौरान आठ स्वदेशी खेल और मार्शल आर्ट भी प्रस्तुत किए जाएंगे. उत्सव में कई प्रतिस्पर्धी और गैर-प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. प्रतियोगी कार्यक्रमों में लोक नृत्य और गीत शामिल होंगे, और स्थानीय पारंपरिक संस्कृतियों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए आयोजित किए जाएंगे. अन्य आकर्षणों में फूड फेस्टिवल, यंग आर्टिस्ट कैंप, एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, स्पेशल नो योर आर्मी, नेवी और एयर फोर्स कैंप शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ की बेटी को किया जाएगा सम्मानित
छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर शहर की अंकिता पाण्डेय शुक्ला को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सर्वोच्च पुरस्कार ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019-20’ के लिए सम्मानित किया जायेगा. यह पुरस्कार सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है. अंकिता छत्तीसगढ़ राज्य की पहली बेटी हैं जिन्हें ये प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने जा रहा ह.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक