रायपुर. नीति आयोग द्वारा आज राजधानी रायपुर में फोस्टेरिंग मेंटरशिप इन एजुकेशन: ए पाथवे टू इक्विटी विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है. इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के सचिवों सहित करीब 120 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस सेमिनार के संबंध में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी दी है.


छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आज देशभर से पॉलिसी मेकर्स, इम्प्लिमेंटर्स, थॉट लीडर्स और डोमेन एक्सपर्ट्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, सभी का हार्दिक स्वागत है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से यह आयोजन छत्तीसगढ़ में संभव हुआ है, इसके लिए विशेष रूप से नीति आयोग का आभार.


मंत्री चौधरी ने कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर कहा कि हमारी शिक्षा प्रणाली में 17 वर्षों तक स्कूल, ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद भी युवा 17 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने योग्य नहीं बन पाता. ऐसी स्थितियों को बदलने और युवाओं को अपने पैशन को पहचानते हुए जीवन में आगे बढ़ा और विकसित भारत के वाहक बनने के लिए यह सेमिनार आयोजित किया गया है. इसमें चर्चा हो रही है कि स्किल एजुकेशन कैसे दी जाए, मेंटरिंग कैसे की जाए और बच्चों की पूरी क्षमता को कैसे साकार किया जाए. यह वर्कशॉप प्रदेश और देश दोनों के लिए गर्व की बात है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें