मुंबई/ दिल्ली – नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी मुंबई और कनेक्टिंग ड्रीम फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से कोविड-19 के खिलाफ शुरू की गई इंडिया कोविन एक्शन नेटवर्क के प्रयासों को कारगर बताया । अमिताभ कांत ने बताया कि इस मंच पर मदद लेने वाले और मदद देने वाले दोनों आमने-सामने है और गूगल मैप के जरिए आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं ।
नीति आयोग ने बाकायदा पत्र जारी कर देश भर के सीएसओs और एनजीओs से अपील की है कि वो इस आंदोलन का हिस्सा बनें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचे । नीति आयोग का स्पष्ट तौर पर मानना है कि मदद देने के लिए जब हम एकजुट होकर एक रणनीति के तहत काम करेंगे तो ये ज्यादा प्रभावी होगा ।
आयोग के सीईओ ने अपने पत्र में भरोसा जताया कि कोविन वॉरियर जब मदद देने वाले और मदद लेने वालों के साथ मिलकर राहत का काम करेंगे तो इसमें कोई संदेह नहीं कि कोविड-19 के खिलाफ जारी इस लड़ाई को हम जीतें। इस डिजिटल प्लेटफार्म पर अब तक देश भर के तीन हजार से ज्यादा वॉरियर्स ने खुद को रजिस्टर किया है और करीब ढाई हजार लोगों तक राहत के इंतजाम कर दिये गये है जिसके चलते करीब 35 हजार से ज्यादा जिंदगियां भविष्य की आशंकाओं से मुक्त् है और सुरक्षित तरीके से लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही हैं ।
सादर प्रकाशनार्थ