राजनांदगांव. युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी वैभव वालिया ने राजनांदगांव के नितिन बत्रा को युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रशिक्षण दल का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है. दरअसल, नवगठित इस टीम में प्रदेश से केवल 2 लोगों को चयनित किया गया है, जिसमें संस्कारधानी से नितिन बत्रा को चयनित किया गया है.

गौरतलब है कि बत्रा कांग्रेस पार्टी में 2004 से सक्रिय है एवं समय-समय पर विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन किए हैं, जिसकी बदौलत राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी प्राप्त हुई. बत्रा की नियुक्ति पर शहर कांग्रेस कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.