रायपुर। आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी समुन्द्र सिंह के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई थी. अब नितिन भंसाली ने समुन्द्र सिंह के देश छोड़ कर विदेश भागने की आशंका जताते हुए डीजीपी को पत्र लिख कर उसके नाम देश के सारे हवाई अड्डो पर लूक आउट सर्कुलर नोटिस जारी करने की मांग की है.

नितिन भंसाली ने कहना है कि बीजेपी शासनकाल में 9 वर्षो तक संविदा में आबकारी विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थ रहते समुन्द्र सिंह ने करोड़ो का घोटाला किया है. मेरे द्वारा शिकायत करने पर ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो की संयुक्त टीम ने समुन्द्र सिंह के घर और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही कर घोटाले से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किया था. इसके साथ ही भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम कानून के तहत जुर्म दर्ज किया है.

नितिन भंसाली ने बताया कि करोड़ो के आबकारी घोटाले में लिप्त अधिकारी समुन्द्र सिंह प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आते ही नियमो के खिलाफ अपना इस्तीफा देकर फरार हो गए है. ईओडब्ल्यू के छापेमारी के दौरान भी समुन्द्र सिंह अपने किसी भी ठिकाने पर ईओडब्ल्यू के अफसरों को नहीं मिले और उनका फ़ोन भी कई महीनों से स्विच ऑफ है. नितिन भंसाली ने करोड़ो के आबकारी घोटाले के आरोप में लिप्त समुन्द्र सिंह के देश छोड़ कर भागने की आशंका व्यक्त करते हुए डीजीपी छत्तीसगढ़ शासन और आईजी, ईओडब्ल्यू को पत्र लिख कर समुन्द्र सिंह के खिलाफ देश के सारे एयरपोर्ट पर लुक आउट सर्कुलर जारी करने की मांग की है.