Nitin Chandrakant Desai Suicide News: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Chandrakant Desai) ने सुसाइड कर ली है. उन्होंने मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नितिन चंद्रकांत देसाई 58 साल के थे. Nitin Chandrakant के आत्महत्या की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. नितिन देसाई ने अपने करियर के दौरान कई हिंदी और मराठी फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में काम किया.

रिपोर्ट्स के अनुसार नितिन देसाई को एनडी स्टूडियो के कुछ कर्मचारियों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. उन्हें कई हिंदी फिल्मों और कई भव्य आयोजनों के लिए कला निर्देशक के रूप में जाना जाता था.

नितिन देसाई ने अपने 20 साल के करियर में आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे अनुभवी फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया. 1942: ए लव स्टोरी, हम दिल दे चुके सनम (1999), देवदास (2002) और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010) जैसी प्रतिष्ठित बॉलीवुड फिल्मों के सेट के पीछे उनका ही दिमाग था. एक कला निर्देशक के रूप में उनका आखिरी उद्यम आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित ‘पानीपत’ थी, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी. उन्होंने ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (2008) के लिए सेट भी बनाया था.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें