केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को कर्नाटक के शिवमोगा में एक पुल के उद्घाटन में पहुंचे थे, राज्य के सीएम सिद्धारमैया ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि सिगंदूर पुल के उद्घाटन कार्यक्रम और शिवमोगा के सागर तालुक में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किए जाने के कारण विरोध स्वरूप न तो वह और न ही उनके मंत्री इसमें शामिल हो रहे हैं।

वहीं, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सिद्धरमैया को 11 जुलाई को कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया गया था। कार्यक्रम संबंधी किसी भी संभावित चुनौती को देखते हुए 12 जुलाई को एक पत्र भेजा गया, जिसमें डिजिटल माध्यम से उनकी उपस्थिति का अनुरोध किया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे गए दोनों पत्र भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किए हैं।]

अब जलेबी-समोसे पर भी लगेगी सिगरेट की तरह ‘वॉर्निंग’! स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला, जंक फूड पर सेहत की चेतावनी अनिवार्य करने की तैयारी

सिद्धारमैया बोले- मुझे आमंत्रित नहीं किया गया

दूसरी ओर, सिद्धारमैया ने सोमवार को एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हममें से कोई भी भाग नहीं ले रहा है क्योंकि मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था। मैंने नितिन गडकरी से फोन पर बात की और उन्हें इस बारे में सूचित किया। उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम स्थगित कर देंगे। फिर मैंने उन्हें एक पत्र लिखा। संभवत: भाजपा नेताओं के दबाव डालने के कारण मुझे कुछ बताए बिना वे ऐसा कर रहे हैं। मैं नहीं जा रहा हूं। मेरा इंडी में एक पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम है। कार्यक्रम एक महीने पहले निर्धारित था, मैं वहां जा रहा हूं।’’

Axiom-4 Mission Updates: स्पेस स्टेशन से रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, ISS से अनडॉक हुआ यान; 23 घंटे बाद कैलिफोर्निया तट पर उतरेंगे

सीएम और उनकी कैबिनेट ने किया गडकरी के कार्यक्रम का बहिष्कार

सीएम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विरोध स्वरूप हममें से कोई भी नहीं जा रहा है। न तो मैं, न लोक निर्माण मंत्री, न जिला प्रभारी मंत्री और न ही सागर विधायक।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इससे केंद्र और राज्य के बीच टकराव नहीं होगा, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्हें (केंद्र को) आमंत्रित करना चाहिए था कि नहीं? टकराव किसने शुरू किया है? उन्होंने ही टकराव शुरू किया है। ‘प्रोटोकॉल’ का पालन करना होगा। यह कार्यक्रम हमारे राज्य में हो रहा है, हम एक संघीय व्यवस्था में हैं।’’

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘रेलवे और अन्य परियोजनाओं में जिनमें राज्य भी योगदान देता है, हम उन्हें (केंद्रीय मंत्रियों को) उद्घाटन कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित करते हैं। ‘प्रोटोकॉल’ के अनुसार उन्हें मुझे, लोक निर्माण मंत्री, स्थानीय विधायक, जिला प्रभारी मंत्री को आमंत्रित करना चाहिए था लेकिन हममें से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया। मैंने कार्यक्रम का टाइम- टेबल देखने के बाद गडकरी को फोन किया था।’’

पाकिस्तान के कराची में भी गूंजा ‘जय श्री राम’, रामायण के मंचन में AI का भी कमाल ; पाकिस्तान के फिल्म समीक्षक ने भी की तारीफ

भारत का दूसरा सबसे लंबा केबल पुल

गडकरी ने सोमवार को ‘‘सिगंदूर पुल’’ का उद्घाटन किया, जिसे सागर तालुका में अंबरगोडलु-कलासवल्ली के बीच भारत का दूसरा सबसे लंबा केबल पुल कहा जाता है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पुल का निर्माण 472 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गडकरी ने कहा कि क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़े कदम के तहत आज कर्नाटक के शिवमोगा में कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास समारोह आयोजित किया जा रहा है।

‘नेहरू और गांधी परिवार अमेरिका के आगे नतमस्तक थे…’, निशिकांत दुबे के दावे पर भड़की कांग्रेस, कहा – राजनीति छोड़कर उन्हें पुरात्तव विभाग में जाना चाहिए…’

नितिन गडकरी ने क्या कहा?

नितिन गडकरी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा “क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, आज कर्नाटक के शिवमोग्गा में कई प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास समारोह आयोजित किया जा रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जी को 11 जुलाई 2025 को कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए एक आधिकारिक निमंत्रण भेजा गया था। किसी भी संभावित कार्यक्रम संबंधी चुनौतियों के मद्देनजर, 12 जुलाई को एक पत्र भेजा गया, जिसमें उनकी वर्चुअल उपस्थिति का अनुरोध किया गया था। केंद्र सरकार स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करती रही है और योगदान की लगातार सराहना करती रही है और कर्नाटक सरकार और मुख्यमंत्री का सहयोग अपेक्षित है। यह सहकारी संघवाद और सभी राज्यों के साथ घनिष्ठ समन्वय के लिए प्रतिबद्ध है।”

एक दिन बाद केरल की नर्स निमिषा को यमन में फांसी : सरकार ने SC को बताया – हम एक सीमा तक ही दखल दे सकते हैं…

नितिन गडकरी के लेटर में क्या?

नितिन गडकरी ने अपने एक्स पोस्ट में दोनों लेटर की फोटो भी शेयर की है। पहले लेटर में लिखा है “प्रिय सिद्धारमैया जी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कर्नाटक राज्य में कई राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्य शुरू किए हैं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण/आधारशिला रखने का कार्यक्रम 14 जुलाई, 2025 को सागरा, जिला शिवमोग्गा में निर्धारित है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया उपरोक्त अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करें।”

दूसरे लेटर में लिखा है “प्रिय सिद्धारमैया जी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कर्नाटक राज्य में कई राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजनाएं शुरू की हैं। मुझे यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण और शिलान्यास समारोह 14 जुलाई 2025 को शिवमोगा जिले के सागरा में आयोजित किया जाएगा। आपसे अनुरोध है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करें। यदि व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना संभव न हो, तो हमें खुशी होगी यदि आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हमसे जुड़ सकें।” दोनों लेटर नितिन गडकरी की तरफ से लिखे गए हैं।

राज ठाकरे पर NSA लगाने की मांग, मनसे नेता के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, मराठी के नाम पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m