Nitin Gadkari on Alternative Fuels: नई दिल्ली. देश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में कुल प्रदूषण का लगभग 40 फीसदी हिस्सा सिर्फ ट्रांसपोर्ट सेक्टर से आता है. अगर समय रहते वैकल्पिक ईंधन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर नहीं दिया गया, तो समस्या और गंभीर हो सकती है.
Also Read This: Toyota की गाड़ियां हुईं 2.70 लाख तक सस्ती, GST 2.0 से ग्राहकों को बड़ा फायदा, जानें नई कीमतें

वाहनों से बढ़ रही परेशानी
गडकरी ने बताया कि देश में हर साल बड़ी संख्या में गाड़ियां बिक रही हैं. सड़कों का नेटवर्क बेहतर हो रहा है, जिससे आने वाले समय में गाड़ियों की संख्या और बढ़ेगी. इसका सीधा असर प्रदूषण पर पड़ेगा.
Also Read This: Kia की कारों की कीमतों में बड़ी गिरावट, 4.48 लाख तक की बचत, पूरी लिस्ट देखें
लॉजिस्टिक कॉस्ट में कमी
मंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कें बनने से लॉजिस्टिक कॉस्ट घटकर अब करीब 10 फीसदी रह गई है, जो पहले 16 फीसदी तक थी. उम्मीद है कि दिसंबर तक इसे घटाकर 9 फीसदी तक लाया जा सकता है.
ड्राइवरों की भारी कमी (Nitin Gadkari on Alternative Fuels)
गडकरी ने बताया कि देश में फिलहाल करीब 22 लाख ड्राइवरों की कमी है. इस कमी को पूरा करने के लिए वाहन कंपनियां ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर चला रही हैं, जहां युवाओं को सही तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Also Read This: GST रिफॉर्म के बाद टाटा का बड़ा सरप्राइज! 1.55 लाख तक घटाए गाड़ियों के दाम, देखें नई कीमतें
पुराने वाहनों की स्क्रैपिंग से फायदा
उन्होंने कहा कि अगस्त 2025 तक करीब 3 लाख वाहनों को स्क्रैप किया गया, जिनमें से 1.41 लाख सरकारी वाहन थे. लेकिन वास्तव में 97 लाख से ज्यादा पुराने वाहनों को स्क्रैप होना चाहिए था. गडकरी ने ऑटो कंपनियों से अपील की कि अगर कोई ग्राहक अपना पुराना वाहन स्क्रैप कर नया वाहन खरीदता है, तो उसे अच्छा डिस्काउंट दिया जाए. इससे लोगों को लाभ मिलेगा और सरकार को भी करीब 40 हजार करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है.
छोटे शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर (Nitin Gadkari on Alternative Fuels)
गडकरी ने कहा कि बड़े शहरों के साथ-साथ टियर-2 और टियर-3 शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना जरूरी है. इससे ट्रैफिक कम होगा और प्रदूषण घटाने में भी मदद मिलेगी.
Also Read This: ट्रंप के तेवर ढीले पड़ते ही US कंपनी GE ने HAL को तीसरा F-404 इंजन सौंपा, तेजस में होगा इस्तेमाल
सड़क सुरक्षा के लिए नया अभियान
मंत्री ने बताया कि सड़क हादसे रोकने के लिए ऊबर और जोमैटो जैसी कंपनियों के साथ मिलकर नया कैंपेन शुरू किया गया है. इस अभियान में प्रसून जोशी, अमिताभ बच्चन और शंकर महादेवन भी जुड़ रहे हैं. इसके जरिए लोगों को सड़क पर सुरक्षित रहने और ट्रैफिक नियम मानने के लिए जागरूक किया जाएगा.
‘राहवीर’ को मिलेगा इनाम (Nitin Gadkari on Alternative Fuels)
गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों में घायल लोगों की तुरंत मदद करना बहुत जरूरी है. जो भी व्यक्ति घायलों को अस्पताल पहुंचाएगा, उसे ‘राहवीर’ नाम से सम्मानित करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. साथ ही पीड़ित को अस्पताल में इलाज के लिए 1.5 लाख रुपये तक की मदद और सात दिन तक मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी जाएगी.
Also Read This: झारखंड में दर्दनाक हादसा : बीसीसीएल की जर्जर आवास ढहने से तीन बच्चों की मौत, बारिश से बचने के लिए अंदर घुसे थे, प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें