भुवनेश्वर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक दिवसीय ओडिशा दौरे के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने आज भुवनेश्वर में यातायात परामर्श जारी किया।
रिपोर्ट के अनुसार, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान गडकरी सबसे पहले कटक के रावेनशॉ विश्वविद्यालय में उत्कल केशरी डॉ. हरेकृष्ण महाताब की जयंती समारोह में शामिल होंगे।
दोपहर बाद वे भुवनेश्वर पहुंचेंगे और शहर के बरमुंडा क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
जनसभा के मद्देनजर दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच वाणी विहार स्क्वायर से रसूलगढ़ स्क्वायर तक भारी यातायात होने की संभावना है, जो विश्व कौशल केंद्र से होकर गुजरेगा और विपरीत दिशा में भी। शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बरमुंडा स्क्वायर और उसके आसपास के इलाकों में भी यातायात जाम होने की संभावना है।

पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और यदि संभव हो तो यातायात में देरी से बचने के लिए अन्य मार्गों का उपयोग करें। उन्होंने लोगों से सहयोग करने का भी अनुरोध किया है ताकि यातायात को सुचारू रूप से प्रबंधित किया जा सके।
- एबी डिविलियर्स ने PAK को किया तबाह, अफ्रीका को जिताया WCL 2025 का खिताब जिताया, 26 छक्के 46 चौके ठोक बने ‘हीरो’
- 7 अगस्त को दिल्ली में लगेगा ‘INDIA’ के तमाम नेताओं का जमावड़ा : फारूक अब्दुल्ला बोले- ‘मैं खुद भी जानना चाहता हूँ राहुल गांधी के बयान की सच्चाई…’
- CG News : जेल ब्रेक के बाद बाल संप्रेषण गृह चर्चा में… टीवी पर गैंगस्टर गाने सुनते हुए बाल आरोपी ने बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर किया अपलोड
- जरी वाली साड़ियां होती हैं बहुत नाजुक, इसलिए न करें ये गलतियां
- दिल्लीः CM रेखा गुप्ता ने अरविंदर सिंह लवली और राज कुमार चौहान को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानें- कौन सा पद संभालेंगे