भुवनेश्वर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक दिवसीय ओडिशा दौरे के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने आज भुवनेश्वर में यातायात परामर्श जारी किया।
रिपोर्ट के अनुसार, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान गडकरी सबसे पहले कटक के रावेनशॉ विश्वविद्यालय में उत्कल केशरी डॉ. हरेकृष्ण महाताब की जयंती समारोह में शामिल होंगे।
दोपहर बाद वे भुवनेश्वर पहुंचेंगे और शहर के बरमुंडा क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
जनसभा के मद्देनजर दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच वाणी विहार स्क्वायर से रसूलगढ़ स्क्वायर तक भारी यातायात होने की संभावना है, जो विश्व कौशल केंद्र से होकर गुजरेगा और विपरीत दिशा में भी। शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बरमुंडा स्क्वायर और उसके आसपास के इलाकों में भी यातायात जाम होने की संभावना है।

पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और यदि संभव हो तो यातायात में देरी से बचने के लिए अन्य मार्गों का उपयोग करें। उन्होंने लोगों से सहयोग करने का भी अनुरोध किया है ताकि यातायात को सुचारू रूप से प्रबंधित किया जा सके।
- नकली शादी की असली पटकथा! भागने की फिराक में थी लुटेरी दुल्हन, घर जाने से कर रही इनकार, शक हुआ तो ससुराल वालों ने किया ये काम
- राजधानी में पान ठेले पर गोगो-चिलम की बिक्री, COTPA एक्ट के तहत 9 दुकानें सील, सप्लाई चेन का भी खुलासा
- जलते शव, बिखरा मलबा और दूर तक धुआं ही धुआं… अजित पवार का विमान जहां क्रैश हुआ वहां की देखें वीडियो और तस्वीरें
- Share Market Update : सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी दिखी जोरदार तेजी, जानिए किस सेक्टर ने किया कमाल ?
- अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः 12 कब्जाधारियों के खिलाफ चला बुलडोजर, 4 थानों की पुलिस बल तैनात


