उज्जैन। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज उज्जैन में 534 किलोमीटर लंबी सड़कों का शिलान्यास किया और राज्य को 11 सड़कों का तोहफा दिया. नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 5 साल में एमपी की सड़कें अमेरिका जैसी हो जाएंगी. महाकाल की नगरी उज्जैन में एयर टैक्सी चलेगी. श्रद्धालु 30 से 40 किलोमीटर तक हवाई टैक्सी से मंदिर जा सकेंगे. उन्होंने चंबल नदी में उड़ने वाली नाव चलाने की भी बात कही.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इंदौर से हैदराबाद एक्सप्रेस हाईवे की लागत 15 हजार करोड़ रुपये होगी. अगली बार जब हम इंदौर आएंगे तो इसकी भूमि की पूजा करेंगे. यह एक्सप्रेस-वे बुरहानपुर, जलगांव होते हुए नांदेड़ होते हुए हैदराबाद जाएगा. इसकी लंबाई करीब 768 किलोमीटर होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हवा में बस चलाने की बात कही, यह असंभव नहीं है. उत्तराखंड में 16, हिमाचल में 15 रोपवे बन रहे हैं. उज्जैन में फ्लाईओवर की जगह लाइट रेल और बस पोर्ट को भी एयरपोर्ट जैसा बनाया जा सकता है. आप मुझे प्रस्ताव भेजें.
दिल्ली से मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे हैं. मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में हम 12 हजार करोड़ रुपए का एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं. यह हाईवे उज्जैन से मिलने के बाद उज्जैन से मुंबई 8 घंटे में, उज्जैन से दिल्ली 6 घंटे में पहुंच सकेंगे. 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से मध्यप्रदेश में तीन ग्रीन एक्सप्रेस-वे हाईवे बना रहे हैं. 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे हैं. इसका काफी हिस्सा मध्यप्रदेश में है.
इन सड़कों का हुआ शिलान्यास
- उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण 992 करोड़ लम्बाई 41 किलो मीटर
- उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क 498 करोड़ 134 किलो मीटर
- उज्जैन-बदनावर फोरलेन 1352 करोड़ 69 किलो मीटरॉ
- जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टूलेन 240 करोड़ 46 किलो मीटर
- उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन 1034 करोड़ 42 किलो मीटर
- उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज-2 998 करोड़ 48 किलो मीटर
- उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3 952 करोड़ 46 किलो मीटर
- सीआईआरएफ अन्तर्गत बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी-उगरान मार्ग 26 करोड़ 25 किलो मीटर
- बरोठा-सेमल्या-चाऊ 36 करोड़ 18 किलो मीटर
- भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग 77 करोड़ 48 किलो मीटर
- जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज 42 करोड़ 17 किलो मीटर
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक