नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाले ट्रक ड्राइवरों की परेशानी से सरकार भली-भांति वाकिफ है. यही वजह है कि ट्रक निर्माताओं को वर्ष 2025 से चालक केबिन में एयर कंडीशनर स्थापित करने कहा गया है. इस बात का ऐलान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘देश चालक – रिकोगनाइजिंग दोस हू मूव इंडिया’ को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ड्राइवरों की स्थिति का अंदाजा होना चाहिए, जो 43-47 डिग्री तापमान पर गाड़ी चलाते हैं . मैं मंत्री बनने के बाद से ही एसी केबिन स्थापित करने के लिए तैयार था, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि इससे ट्रक की कीमत बढ़ जाएगा. लेकिन आज मैने सभी ट्रकों में एसी केबिन स्थापित करने वाले फाइल में हस्ताक्षर कर दिए हैं. हालांकि, मंत्री ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि लोग कब तक एसी केबिन वाले ट्रकों की उम्मीद कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरूआत 2025 से होगी.