Bihar Politics: बीजेपी नेताओं के लिए गलत शब्द का प्रयोग करने को लेकर बीजेपी नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए हैं. तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि, अगर उन्हें (बीजेपी) बिहारियों की इतनी चिंता हो रही है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे देते. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी नेताओं के लिए गंदे शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया. अब इस मामले पर बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन की प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘बिहार में निकलना हो जाएगा मुश्किल’
बीजेपी नेता नितिन नबीन ने कहा है कि, राजद ने कभी भी संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति नहीं की है. राजद की संस्कृति और उसके संस्कार दिखते हैं. किस तरीके से उनकी पूरी पार्टी की उत्पत्ति हुई है और उनके संस्कार लोगों को गाली देना रहा है. सभी को पता है कि उनके संस्कार ‘लाठी पिलाई और तेल पिलाई’ है, ऐसे लोगों से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं. मैं तो कहूंगा कि राजद के लोगों से अपनी सीमा में रहिए, नहीं तो आने वाले समय में भाजपा का कार्यकर्ता उनके नेताओं का बिहार में निकलना मुश्किल कर देगा. जनता आपको हर दरवाजे पर टोकेगी, जिस प्रकार के शब्दों का वह इस्तेमाल कर रहे हैं.
‘राजद ने हमेशा अपमानित करने का काम किया’
नितिन नबीन ने आगे कहा कि, 2006 के पहले जिस प्रकार से देशभर में बिहारी को अपमानित किया जाता था, वो कालखंड लोग भूले नहीं हैं. आज वह दिल्ली में केजरीवाल के साथ खड़े हैं, जो बिहारी को गाली दे रहे हैं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह केजरीवाल के साथ खड़े होकर क्या संदेश देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि, बिहार के युवा जब 2006 से पहले बाहर जाते थे तो अपमानित होते थे, लेकिन 2006 के बाद का बिहार बदला है. हर बिहारी अपने आप को गर्व से बिहारी बोलता है और ये परिवर्तन नीतीश कुमार तथा भाजपा की सरकार में आया है. मगर उन्होंने तो राज्य के युवाओं और छात्रों को हमेशा अपमानित करने का ही काम किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें