पटना। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को लुटियंस दिल्ली के पॉश इलाके में नया सरकारी बंगला अलॉट हुआ है। यह बंगला 9 सुनहरी बाग रोड पर स्थित है और इसके बिल्कुल बगल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आवास है। करीब 3 एकड़ परिसर में फैले इस टाइप-8 श्रेणी के बंगले में रिनोवेशन का काम जारी है। नबीन मकर संक्रांति के बाद यहां शिफ्ट होंगे।
5 बेडरूम, बड़ा लॉन और हाई-क्लास सिक्योरिटी
बंगला लगभग 8000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में बना है, जिसमें 5 बेडरूम, लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल, स्टडी रूम और गैरेज शामिल हैं। आगे-पीछे बड़े लॉन और बगीचे बने हैं। सुरक्षा के लिए 24×7 CCTV निगरानी, ऊंची बाउंड्री वॉल और डेडिकेटेड सिक्योरिटी टीम तैनात रहती है। परिसर में स्टाफ, ड्राइवर, अटेंडेंट और सुरक्षा कर्मियों के लिए अलग क्वार्टर भी बनाए गए हैं।
ऑफिस और स्टाफ एरिया की अलग व्यवस्था
बंगले का एक हिस्सा परिवारिक आवास के लिए जबकि दूसरा हिस्सा ऑफिस व स्टाफ उपयोग के लिए डिज़ाइन किया गया है। यहां मीटिंग, प्रेस ब्रीफिंग और छोटी रिसेप्शन गतिविधियां भी की जा सकती हैं। ब्रिटिश कालीन वास्तुकला पर आधारित यह इमारत ऊंची छत और खुले परिसर के कारण खास मानी जाती है।
किसे मिलते हैं टाइप-8 बंगले?
लुटियंस दिल्ली के टाइप-8 बंगले आमतौर पर केंद्रीय मंत्रियों, जजों, पूर्व राष्ट्रपतियों, वरिष्ठ सांसदों और राष्ट्रीय दलों के प्रमुखों को आवंटित होते हैं। अमित शाह और राजनाथ सिंह भी इसी श्रेणी के बंगलों में रहते हैं।
पटना में भी है सरकारी आवास
नितिन नबीन बांकीपुर से पांचवीं बार विधायक हैं। पटना में उन्हें 3 टेलर रोड पर सरकारी बंगला मिला हुआ है, जहां उनका परिवार निवास करता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


