Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आज यानी मंगलवार को नया अध्यक्ष मिलेगा। 46 साल पुरानी पार्टी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन अब पार्टी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष होगें। सुबह 11.30 बजे नितिन नबीन के नाम का औपचारिक ऐलान होगा। 45 साल के नबीन पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उनसे पहले अमित शाह 49 साल की उम्र में पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट चुने गए थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। ऐसे में उनके निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा 20 जनवरी को सुबह 11.30 बजे के बाद की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ पार्टी नेता उपस्थित रहेंगे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के नामांकन में कुल 37 सेट दाखिल किए गए हैं। इनमें 36 सेट देश के अलग-अलग संगठनात्मक राज्यों की ओर से प्रस्तुत किए गए, जबकि एक सेट बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद और संसदीय दल की ओर से दाखिल किया गया। राष्ट्रीय परिषद और संसदीय दल की ओर से दाखिल नामांकन प्रस्ताव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कुल 20 केंद्रीय नेताओं के नाम प्रस्तावक के रूप में शामिल हैं। प्रत्येक नामांकन सेट में प्रस्तावक और अनुमोदक शामिल हैं।

लक्ष्मण बोले- हर सेट पर 20 नेताओं के साइन
राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 36 में से 30 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव पूरे होने के बाद शुरू की गई। जो की 50% जरूरी आंकड़े से ज्यादा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दाखिल कुल 37 सेट नामांकन पत्रों में से 36 सेट अलग-अलग राज्यों से आए, जिनमें हर सेट पर 20 नेताओं के साइन थे। जबकि एक अलग नॉमिनेशन सेट भाजपा के संसदीय बोर्ड के सदस्यों की ओर से प्रस्तावित किया गया, जिस पर प्रधानमंत्री सहित 37 सांसदों के साइन थे।

प्रधानमंत्री मोदी नितिन नबीन को पदभार ग्रहण करवाएंगे
19 जनवरी शाम को नामांकन से जुड़ी सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी के लक्ष्मण ने एक बयान जारी करके कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की संवैधानिक और पारदर्शी प्रक्रिया पूर्ण हुई। 36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनावों के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार नामांकन, जांच और वापसी सम्पन्न हुई। देशभर से मिले विश्वास और समर्थन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु केवल नितिन नबीन जी का नाम प्रस्तावित हुआ है। इसका मतलब साफ़ है कि कल नितिन नबीन के नाम का ऐलान किया जाएगा। घोषणा के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री के साथ नितिन नबीन को पार्टी मुख्यालय के पांचवें तल पर स्थित अध्यक्ष कार्यालय तक ले जाएंगे, जहां जेपी नड्डा उन्हें औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपेंगे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


