पटना। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन इन दिनों तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन उन्होंने अपने पटना स्थित आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने संगठनात्मक और राजनीतिक दृष्टि से कई अहम बैठकों में भाग लिया। इस पूरे दौरे के दौरान उनका फोकस संगठन को और अधिक मजबूत करने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और भविष्य की राजनीतिक रणनीति पर केंद्रित है।
पुण्यतिथि के आयोजन को लेकर करेंगे बैठक
दौरे के दूसरे दिन नितिन नबीन की पहली अहम बैठक उनके पिता स्वर्गीय नवीन सिन्हा की पुण्यतिथि के आयोजन को लेकर होगी। सूत्रों के मुताबिक, नवीन सिन्हा पार्क में आयोजित होने वाले इस स्मृति कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, राज्यपाल, दोनों उपमुख्यमंत्री समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला बड़ा सार्वजनिक स्मृति आयोजन होगा जिसे लेकर पार्टी स्तर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे
इसके साथ ही नितिन नबीन अपने आवास पर रामनवमी एवं रामलीला समिति के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे। उनके नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से पटना में भव्य रामनवमी समारोह आयोजित होता रहा है। बैठक में वर्ष 2026 की रामनवमी को और अधिक भव्य और व्यापक स्वरूप देने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि अगले आयोजन में कई राष्ट्रीय स्तर के नेता भी पटना पहुंच सकते हैं।
संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई
इधर बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी की नियुक्ति के बाद संगठन में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं। नितिन नबीन लगातार कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और संकेत हैं कि आने वाले समय में संगठनात्मक स्तर पर बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
बंगाल चुनाव पर बीजेपी का फोकस
इसके अलावा नितिन नबीन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बिहार के अनुभवी और भरोसेमंद कार्यकर्ताओं को बंगाल की चुनावी टीम में शामिल करने की योजना पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


