कुंदन कुमार/ पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद बांकीपुर विधायक नितिन नबीन पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं। वे दिल्ली स्थित बिहार भवन से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। राजधानी पहुंचते ही उनके भव्य स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पटना आगमन के बाद नितिन नबीन लगभग 6 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
पटना पहुंचेंगे नितिन नवीन
नितिन नबीन का रोड शो दोपहर 12:30 बजे पटना एयरपोर्ट से शुरू होगा और मिलर हाई स्कूल मैदान में समाप्त होगा। मिलर हाई स्कूल परिसर में उनके सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजधानी की सड़कों पर पहले से ही भारी भीड़ जुटने लगी है।
व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था की
करीब चार घंटे तक चलने वाले इस ग्रैंड रोड शो को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था की है। चार बड़े इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। अनुमान है कि लगभग दो लाख लोग अगले छह घंटे तक इन मार्गों से गुजरेंगे जिसके कारण वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं। एयरपोर्ट, शेखपुरा मोड़, हाईकोर्ट और इनकम टैक्स क्षेत्र की ओर जाने वाले लोगों को बदले हुए रास्तों का उपयोग करना होगा। रोड शो शुरू होने से एक घंटे पहले ही इन सभी मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।
एक बड़ी जिम्मेदारी है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने नितिन नबीन को मिली जिम्मेदारी को अहम बताते हुए कहा कि यह केवल पद नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार भाजपा पूरी निष्ठा और ताकत से काम करेगी। संगठन और सरकार के बीच बेहतर समन्वय के जरिए बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
गौरतलब है कि नितिन नबीन बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। उनकी संगठनात्मक क्षमता, लोकप्रियता और लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसे न केवल पटना, बल्कि पूरे बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है।
जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा
राजधानी पटना की सड़कों पर नितिन नबीन के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता अपने-अपने समर्थकों के साथ पहले से ही सड़कों पर जुटने लगे हैं। नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और नितिन नबीन जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल गूंज रहा है। रोड शो को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


