Bihar Politics: दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी अब बड़े राजनीतिक विवाद में बदल गई है। बयान को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने इस मामले को जनता के अपमान से जोड़ते हुए 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा कि, ये सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। जो दर्द मेरे दिल में है, वही दर्द बिहार के लोगों के दिल में भी है। हर मां-बेटी के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है।
अपमान का लिया जाएगा बदला- नितिन नवीन
इस मामले पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं के लिए एक सेवक की तरह काम किया है। ऐसे व्यक्ति को अपमानित करने का काम बिहार की धरती से हुआ, जो दुखद है। बिहार की हर मां और बेटा नरेंद्र मोदी के अपमान का मिलकर बदला लेंगे।
‘राहुल-तेजस्वी को जनता सिखाएगी सबक’
वहीं, बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि, किसी की मां का अपमान करने वाले को भगवान भी माफ नहीं करता। प्रधानमंत्री मोदी की मां एक साधारण महिला थीं, जिन्होंने मेहनत कर बच्चों को पढ़ाया। पूरा देश आक्रोश में है और बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सबक सिखाएगी।
BJP महिला मोर्चा ने बुलाया है बिहार बंद
इस विवाद को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और आरजेडी पर सीधा हमला बोला है। बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से बुलाए गए इस बिहार बंद को पार्टी ने ‘मां का अपमान, देश का अपमान’ बताते हुए जनता से सफल बनाने की अपील की है। अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- अब और टालमटोल नहीं! जदयू कार्यालय का घेराव करने पहुंचे उर्दू-बांग्ला TET अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह करने की धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें