Nitin Naveen: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का पदभार संभालने के बाद नितिन नबीन ने इसे राजनीतिक पदभार से कहीं अधिक उत्तरदायित्व बताया। मंच को संबोधित करते हुए सबसे पहले नितिन नबीन ने मौके पर मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि, भाजपा के विस्तार में योगदान देने वाले हमारे शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के सर्वोच्च पद तक पहुंचाने का अवसर दिया है, इसके लिए मैं आप सभी को प्रणाम करता हूं।

नितिन नबीन ने अपने संबोधन में आगे कहा- मैं आज इस अवसर पर पार्टी के पूर्व के राष्ट्रीय अध्यक्षों का स्मरण करता हूं और यहां मौजूद पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का अभिवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि, 2006 में जब मैं पहली बार विधायक बना, तब से मैं देख रहा हूं कि राजनाथ सिंह जी ने किस प्रकार हर कार्यकर्ता से जुड़ने का प्रयास किया।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा – नितिन गडकरी जी ने संगठन के हर मोर्चे को गढ़ने का काम किया। गृहमंत्री श्री अमित शाह जी जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब उन्होंने किस प्रकार हर कार्यकर्ता की चिंता की। मैं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं, उन्होंने पार्टी को यहां तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

नितिन नबीन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, हम ऐसे राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जहां… राजनीति सत्ता नहीं, साधना है। राजनीति भोग नहीं, त्याग है। राजनीति ऐशो-आराम नहीं, तपस्या है। राजनीति कोई पदभार नहीं, उत्तरदायित्व है।

उन्होंने कहा कि, यदि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी है, तो इसकी वजह हमारा प्रेरणादायी नेतृत्व है, हमारी विचारधारा और कार्यकर्ताओं की मेहनत है। वो कार्यकर्ता, जो अनवरत काम करता है, जो कठिन से कठिन परिस्थिति में भी भारत का ध्वज झुकने नहीं देता है, जो सीना ठोककर कहता है, तेरा वैभव अमर रहे मां…।

बीजेपी ने शेयर की नितिन नबीन की गौरवशाली यात्रा

इसी के साथ भाजपा में आज से नबीन युग की शुरुआत हो गई। नबीन इस पद पर पहुंचने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के नेता हैं। बिहार से पांच बार के विधायक नितिन नबीन जेपी नड्डा की जगह लेंगे, जो 2020 से इस पद पर थे। इस मौके पर बीजेपी ने नितिन नबीन का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके संघर्ष को दिखाया गया है। साथ ही यह भी बताने की कोशिश की गई है कि बीजेपी में कोई भी साधारण सा कार्यकर्ता जमीन से उठकर सबसे बड़े पद पर पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें- ‘मैं कार्यकर्ता, नितिन नबीन जी मेरे बॉस…’, पीएम मोदी ने मंच पर ऐसे किया नए बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत, बोले- मैं एक लाख युवाओं को राजनीति में लाना चाहता हूं