अहमदाबाद. गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मान गए हैं. नितिन पटेल ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके कार्यभार संभालने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रालय उनसे इस बार छीन लिए गए थे. जिसके बाद उनके लिए गौरव और गरिमा के साथ काम करना मुश्किल हो गया था. लेकिन सुबह अमित शाह का फोन आया जिसके बाद सारा मसला सुलझ गया.

पटेल ने कहा कि शाह ने कहा कि उनकी नाराज़गी को वे समझते हैं. उन्होंने वादा किया कि एक मंत्रालय उन्हें दिया जाएगा जो उनकी शोभा बढ़ाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी दोपहर तक एक पत्र गुजरात के राज्यपाल को सौंप देंगे. इसे देखते हुए उन्होंने कार्यभार संभालने की घोषणा की है. पटेल ने कहा कि वे पिछले 40 सालों से पार्टी से जुड़े हैं. उन्होंने अच्छा समय भी देखा है और बुरा समय भी देखा है.

इस अवसर नितिन पटेल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अलग-अलग खबरें बाजार में फैला रही है कि नितिन भाई पटेल अगर ऐसा करेंगे, तो हम उन्हे मुख्यमंत्री बनाएंगे. मैं उन्हें कह देना चाहता हूं कि ऐसा कभी भी संभव नहीं हो सकता.