कुंदन कुमार/पटना: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार 15 जनवरी के बाद संभव दिख रहा है. इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के 4 और मंत्री होने की संभावना भी जताई जा रही है, अभी मुख्यमंत्री सहित 30 कैबिनेट मंत्री हैं. 6 मंत्री का पद अभी भी खाली है. इसके अनुसार भाजपा को मंत्रिमंडल में 4 जगह और मिलेगी. माना जा रहा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडल को तवज्जो देगी, क्योंकि तिरहुत प्रमंडल में भारतीय जनता पार्टी ने 26 सीट जीता है और 6 सीट पर जदयू ने जीत दर्ज किया था.
नए चेहरे पर है फार्मूला
पिछले चुनाव में ऐसा ही कुछ हालात पटना प्रमंडल का भी देखने को मिला था. भाजपा और जदयू ने 8 और 5 सीट जीती थी. सारण प्रमंडल में भी भारतीय जनता पार्टी को 7 सीट मिला हुआ है. वहीं, जदयू के 2 प्रत्याशी पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किया था, तो माना जा रहा है कि पटना तिरहुत और सारण प्रमंडल को भारतीय जनता पार्टी इस बार तवज्जो देगी और भाजपा के जो 4 नए मंत्री बनेंगे पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडल से ही होंगे. भारतीय जनता पार्टी अपनी मजबूत गढ़ से ही इस बार मंत्री का नाम तय करने वाला है, उनका फार्मूला नए चेहरे पर है.
2028 तक होगा नया कार्यकाल
मंत्रिमंडल के विस्तार में 3 से 4 विभागों के मंत्री भी बदलेंगे, जिस जाति के मंत्री है, उसी जाति के विधायक के एमएलसी उन्हें रिप्लेस करेंगे. कई ऐसी मंत्री है जिनके पास एक से अधिक विभाग है. यह कैबिनेट में शामिल होने पर चेहरों के बीच बाटेंगे. इस बीच 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष का चुनाव भी है. प्रदेश अध्यक्ष के लिए दिलीप जायसवाल 18 जनवरी को ही अपना पर्चा भी भरेंगे. माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दिलीप जायसवाल जब नामांकन करेंगे, तो उनके निर्वाचन भी तय है और उनका नया कार्यकाल 2028 तक होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: फुलवारीशरीफ मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, मोहम्मद सज्जाद को किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें