पटना। बिहार में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित ‘सात निश्चय-3’ कार्यक्रम के तहत अब राज्य की ग्रामीण सड़कों को और चौड़ा किया जाएगा। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि इस निर्णय से गांवों की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी।

13.5 फीट से बढ़कर होंगी 18 फीट चौड़ी सड़कें

वर्तमान में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी अधिकांश सड़कें 3.75 मीटर यानी करीब 13.5 फीट चौड़ी हैं। नई योजना के अंतर्गत इन सड़कों का चौड़ीकरण कर इन्हें 5.5 मीटर यानी लगभग 18 फीट किया जाएगा। इससे भारी वाहनों की आवाजाही आसान होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी।

सर्वे के लिए ऐप का होगा इस्तेमाल

योजना को लागू करने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा। मंत्री अशोक चौधरी के अनुसार, 31 मार्च तक ऐप आधारित सर्वे के लिए अभियंताओं का चयन कर लिया जाएगा। 30 जून तक सभी चिन्हित सड़कों का सर्वे पूरा किया जाएगा, जिसमें यह जांच होगी कि सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन उपलब्ध है या नहीं।

जमीन अधिग्रहण पर भी विचार

हालांकि ग्रामीण सड़कों में आमतौर पर जमीन अधिग्रहण नहीं होता, लेकिन इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जरूरत पड़ने पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाने पर भी सरकार विचार कर रही है, ताकि सड़क चौड़ीकरण में कोई बाधा न आए।

क्यों जरूरी था यह फैसला

चुनावी दौर में ग्रामीण इलाकों से संकरी सड़कों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। गांवों में बढ़ते रोजगार, छोटे उद्योगों और भारी वाहनों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए चौड़ी सड़कों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह बड़ा निर्णय लिया है।