Champions Trophy: राजगीर में आयोजित महिला एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत की शानदार जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार विजेता टीम के सभी सदस्यों एवं टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को 10-10 लाख नकद राशि देकर उन्हें सम्मानित करने का काम करेगी. टीम के बाकी सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं, इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय महिला टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

डिप्टी सीएम ने दी जीत की बधाई

भारतीय टीम की जीत पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि , भारतीय टीम को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. जिस तरह से बिहार में खेल का माहौल बन रहा है, आने वाले दिनों में हमारा क्रिकेट स्टेडियम 1 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. भविष्य में हम नौ प्रमंडलों में खेल गांव बनाने की भी योजना पर काम कर रहे हैं.

फाइनल में चीन को 1-0 से दी मात

बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज बुधवार को राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चीन पर 1-0 की जीत के साथ बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला, लेकिन दूसरे हाफ में भारत ने अपनी धाक जमाई और दीपिका के गोल ने भारत को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बचाने में मदद की.

ये भी पढ़ें- DAP खाद की किल्लत व कालाबाजारी के खिलाफ फूटा अखिल भारतीय किसान महासभा का गुस्सा, कृषि अधिकारी का घेराव कर किया प्रदर्शन

चैंपियंस टीम पर हुई इनामों की बौछार

हॉकी इंडिया ने बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत के बाद सभी खिलाड़ियों के लिए 3 लाख रुपये और सभी सहयोगी कर्मचारियों के लिए 1.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इस मौके को और भी खास बनाते हुए, एशियाई हॉकी महासंघ ने प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार पोडियम फिनिशरों के लिए इनाम की घोषणा की है. भारत को 10,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि चीन और जापान को क्रमशः 7,000 और 5,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-  Bihar News: मुजफ्फरपुर में डॉक्टर ने बिना बीमारी के ही चीर दिया मरीज का पेट, परिजनों को बोला SOORY