कुंदन कुमार/पटना। NEET छात्रा की हत्या और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर राजद के आक्रोश मार्च पर बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। जो घटना हुई है वह बेहद दुखद है और उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस प्रकार की घटना करने वाले अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और हर हालत में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आरसीपी सिंह की जदयू में एंट्री

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी की चर्चा पर श्रवण कुमार ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कल तक आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते थे कि उनकी तबीयत खराब है और वे किसी काम के लायक नहीं हैं। अब वही लोग जदयू में शामिल हो रहे हैं, जिनके नेता यह तक कह रहे थे कि अगर 25 सीट भी आ गई तो राजनीति छोड़ देंगे। श्रवण ने कहा कि ऐसे लोग नीतीश कुमार को फिनिश करने की राजनीति कर रहे थे और आज उनके पास माथा टेकने के लिए बेचैन हैं।

नीतीश कुमार का संकल्प

शिव कुमार ने यह भी कहा कि आरसीपी सिंह ने जब अपनी पार्टी चलाने का समय था तब भी वे दूसरों की पार्टी में चले गए और आज फिर वही लोग नीतीश कुमार की विचारधारा के नाम पर आ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोग किस विचारधारा को लेकर आ रहे हैं—फिनिश करने की, बीमारी की या बिहार को टॉप फाइव राज्य बनाने की संकल्प की? श्रवण ने स्पष्ट किया कि जो लोग नीतीश कुमार के विकास संकल्प में विश्वास रखते हैं, वही उनके साथ आएंगे।