बेतिया। जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसने शादी-विवाह और पारंपरिक आयोजनों में होने वाले ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक ऑर्केस्ट्रा नर्तकी स्टेज पर खुलेआम कट्टा लहराते हुए डांस करती दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विशंभरपुर पंचायत वार्ड नंबर 3 का है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।

स्टेज पर लहराया हथियार

वायरल वीडियो में नर्तकी अचानक स्टेज पर कट्टा निकालकर हवा में लहराने लगती है। जिस कार्यक्रम में परिवार, महिलाएं और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे वहां अचानक हवा में हथियार लहरता देख लोगों में डर का माहौल फैल गया। कुछ लोग स्टेज के करीब से हटकर दूर जाने लगे जबकि कई युवकों ने मोबाइल से पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली।

दो गुटों में विवाद

इसी दौरान नर्तकी के डांस और स्टेज की गतिविधियों को लेकर वहां मौजूद दो गुटों में कहासुनी शुरू हो गई। मामला कुछ ही मिनटों में बढ़कर धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गया। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया और आयोजकों को बीच-बचाव करना पड़ा। पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद मामले की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई।

पुलिस जांच में जुटी

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में लगातार बढ़ती अव्यवस्था और असुरक्षा चिंता का विषय बन चुकी है। फिलहाल पुलिस वीडियो की सत्यता और कार्यक्रम में हथियार लाने वाले की पहचान करने में जुटी है।