कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। महागठबंधन के ‘तेजस्वी प्रण’ घोषणापत्र जारी होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं। सीएम ने याद दिलाया कि यही लोग पिछले 15 साल तक राज्य की सत्ता में रहकर बिहार को लूटा, लेकिन युवाओं के हित में कोई ठोस काम नहीं किया। नीतीश कुमार ने कहा मेरा अनुरोध है कि आप किसी भ्रम में न रहें। हमारी सरकार ने आपके लिए जो काम किए हैं, उन्हें याद रखिए। आगे भी काम हम ही करेंगे। हम जो कहते हैं, वह पूरा करते हैं।
लालू-राबड़ी राज की याद दिलाई
मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बेरुआ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में शाम होते ही लोग अपने घरों में सिमट जाते थे। उन्होंने बताया कि तब शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं की हालत बेहद खराब थी। हमारी सरकार बनने के बाद इन तीनों क्षेत्रों में व्यापक सुधार किए गए हैं।
उम्मीदवार कोमल सिंह के समर्थन में किए सभा
नीतीश कुमार जदयू उम्मीदवार कोमल सिंह के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जदयू एमएलसी दिनेश सिंह, अशोक चौधरी और वैशाली सांसद वीणा देवी भी मौजूद थे।
शिक्षा और स्वास्थ्य में बड़े सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में कई नए स्कूल खोले और बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2,58,000 शिक्षकों की भर्ती करवाई। छात्रों को पोशाक और साइकिल योजना की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार आया
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर उन्होंने बताया कि 2005 के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त दवा और इलाज की सुविधा शुरू की गई, जिससे हर महीने औसतन 11,600 मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। इससे बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी सुधार आया है।
बिजली की सुविधाएं सुधारी गईं
सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधार कर लोगों के घरों तक बेहतर सड़क व्यवस्था सुनिश्चित की। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए नल जल योजना शुरू की गई, जिससे हर घर तक पानी पहुंचाया गया।
मुफ्त बिजली दी जा रही
बिहारवासियों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। वृद्धावस्था पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 किया गया। व्यवसायी महिलाओं को जीविका योजना के तहत लगभग 10,000 सीधे उनके खाते में दिए जा रहे हैं। बिहार के कई जिलों में उद्योग-धंधों की व्यवस्था भी की गई।
महिलाओं के लिए सुरक्षा और आरक्षण
नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व की सरकार में बिहार में सुरक्षा की स्थिति खराब थी और महिलाएं शाम होते ही घरों से बाहर निकलने में असहज महसूस करती थीं। उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किया है, जिससे महिलाएं किसी भी समय अपने काम और व्यवसाय के लिए स्वतंत्र रूप से बाहर आ-जा सकती हैं।
बिहार राज्य विकास की राह पर है
सीएम ने भरोसा जताया कि बिहार राज्य विकास की राह पर है और उनकी सरकार बनने के बाद राज्य लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

