पटना। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों के बीच आज बीजेपी और आरजेडी की अहम बैठक हुई. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर रविवार को 10 बजे जेडीयू विधानमंडल की बैठक बुलाई है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि अमित शाह और बीजपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को पटना आ सकते हैं.

आरजेडी और बीजेपी की बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अभी खेल होना बाकी है. उधर, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के मुखिया जीतन राम मांझी से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर बात की, राहुल ने जीतन राम को इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दिया. लेकिन शाम को जीतनराम मांझी के आवास के बाहर पोस्टर लग गए कि ‘बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है’. वहीं, जेडीयू ने रविवार सुबह 10 बजे अपने नेताओं की बैठक बुलाई है. ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए है.

सूत्रों के मुताबिक जदयू प्रमुख नीतीश कुमार रविवार को 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नई सरकार के गठन के दौरान अमित शाह और बीजपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार थी और राजद सहित अन्य गठबंधन दलों ने इसका समर्थन किया था. नीतीश कुमार की जदयू भी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन की सहयोगी थी.

नीतीश 9वीं बार बनेंगे बिहार के सीएम!

गौरतलब है कि नितीश कुमार 8 बार बिहार के सीएम रह चुके है. अगर कल वे नई सरकार का गठन कर लेते है तो वह 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे.

  • पहली बार – 3 मार्च 2000
  • दूसरी बार – 24 नवंबर 2005
  • तीसरी बार – 26 नवंबर 2010
  • चौथी बार – 22 फरवरी 2015
  • पांचवी बार 20 नवंबर 2015
  • छठी बार – 27 जुलाई 2017
  • सातवीं बार – 16 नवंबर 2020
  • आठवीं बार – 9 अगस्त 2022

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H