कुंदन कुमार/पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज नए साल की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में बिहार और झारखंड के बीच बाणसागर समझौते के तहत पानी के बंटवारे पर अहम फैसला लिया गया। इसके अनुसार बिहार को 5.75 मिलियन एकड़ फीट और झारखंड को 2.00 मिलियन एकड़ फीट पानी मिलेगा। इस जल बंटवारे से जुड़े समझौता पत्र को कैबिनेट की स्वीकृति दे दी गई है।

ये भी लिए गए फैसले

इसके अलावा गया में प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 220 केवी की नई बिजली लाइन के निर्माण को मंजूरी दी गई है। यह बिजली लाइन चंदौती ग्रिड से IMC, गया तक जाएगी। इस योजना पर सरकार 33 करोड़ 29 लाख रुपये खर्च करेगी।

संरक्षण विभाग में नए पद सृजित किए गए

कैबिनेट बैठक में कृषि विभाग से जुड़ा एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। विभाग के विभिन्न कार्यालयों में पहले से स्वीकृत 293 पदों का समायोजन करते हुए पौधा संरक्षण विभाग में नए पद सृजित किए गए हैं। इसके साथ ही पौधा संरक्षण विभाग में कुल पदों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है।

दोनों उपमुख्यमंत्री रहे मौजूद

यह बैठक सुबह 11 बजे मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में आयोजित हुई, जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे।

समृद्धि यात्रा से पहले अहम बैठक

यह कैबिनेट बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें लिए गए फैसले मुख्यमंत्री की 16 जनवरी से शुरू होने वाली समृद्धि यात्रा के लिए मजबूत आधार तैयार करेंगे।

दौरे पर निकलेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से राज्यभर के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान वे विभिन्न जिलों में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जनता से सीधा संवाद करेंगे। ऐसे में यात्रा से ठीक पहले हुई यह कैबिनेट बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 16 दिसंबर 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में केवल एक ही एजेंडे को मंजूरी दी गई थी। उस बैठक में सात निश्चय-3 (2025–2030) कार्यक्रम को स्वीकृति मिली थी, जिसका उद्देश्य बिहार को देश के अग्रणी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करना है।