कुंदन कुमार/ पटना। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने रोजगार के मोर्चे पर बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष से 5,353 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये सभी नियुक्तियां शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर की गई हैं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, जल संसाधन मंत्री और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र पाकर नए सफर की शुरुआत करने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति से दिवंगत कर्मियों के परिवारों को आर्थिक राहत और स्थायित्व मिलेगा। साथ ही विद्यालयों के प्रशासनिक ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि सभी नियुक्त अभ्यर्थी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे और बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा देंगे।

5,353 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए

जिन 5,353 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, उनमें 4,835 विद्यालय लिपिक और 518 विद्यालय परिचारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के बुनियादी ढांचे में सुधार और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं।

बेहतर ढंग से संचालित करने में सहयोग दें

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने भी कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने नए अभ्यर्थियों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं और विद्यालयों को बेहतर ढंग से संचालित करने में सहयोग दें।

प्रशासनिक व्यवस्था और बेहतर होगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था के विकास से न सिर्फ विद्यार्थियों का भविष्य संवरता है बल्कि यह पूरे समाज के विकास की नींव रखता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई नियुक्तियों से विद्यालयों में कार्यकुशलता और प्रशासनिक व्यवस्था और बेहतर होगी। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर निवेश करती रहेगी ताकि बिहार के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें और राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू सके।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें